Breaking News
26 दलों वाले गठबंधन INDIA में पड़ी फूट
नीतीश कुमार ने किया विरोध, कांग्रेस के रवैए से हैरान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. बेंगलुरू में हुई विपक्षी दलों की बैठक (Opposition party Meeting) के बाद पत्रकार परिषद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नदारद रहे. तभी से यह आशंका जताई जा रही थी कि आखिर नीतीश कुमार कहां चले गए. अब खबर आ रही है कि नीतीश कुमार ने यूपीए की जगह गठबंधन का नाम INDIA रखने का तीव्र विरोध किया है. (Split in 26-party coalition INDIA)
इससे गठबंधन में फूट पड़ती नजर आ रही है. दूसरी वजह यह है कि नीतीश कुमार ने भाजपा का विरोध करने सभी दलों को एक करने का भरपूर प्रयास किया था. कांग्रेस नीतीश के इस फार्मूले को हाईजैक कर नीतीश को किनारे कर दिया है. इससे नाराज नीतीश कुमार पत्रकार परिषद में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
इनसाइट न्यूज स्टोरी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखने पर कड़ी आपत्ति जताई है. सूत्रों ने दावा किया कि कांग्रेस ने नाम पर कोई चर्चा नहीं की और नाम सामने आने पर जेडीयू नेता नीतीश कुमार हैरान रह गए.
सूत्रों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन के नाम के रूप में इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) पर कड़ी आपत्ति जताई। विपक्षी दलों ने मंगलवार को बेंगलुरु में अपनी बैठक के बाद नाम की घोषणा की. सूत्रों ने दावा किया कि कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन के नाम पर कोई चर्चा नहीं की और नाम सामने आने पर नीतीश कुमार हैरान रह गये.
जेडी (यू) अध्यक्ष ललन सिंह ने गठबंधन के नाम पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नीतीश कुमार, जिन्होंने एक बड़े विपक्षी मोर्चे को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कभी नाराज नहीं हो सकते हैं.
उन्होंने एनडीए की बैठक को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन हार जाएगा.
मंगलवार को 26 विपक्षी दलों के नेताओं ने बेंगलुरु में मुलाकात की और 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से मुकाबला करने के लिए इंडिया के नाम की गठबंधन घोषणा की थी.