Breaking NewsExclusive Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

योगी सरकार के 28 मंत्रियों की जीत

आठ की हुई हार, बीजेपी छोड़ने वाले दो मंत्रियों ने मुंह की खाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी व गठबंधन के सहयोगियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 273 सीटों पर जीत हासिल की है.  वोटों की गिनती के रुझानों में उसकी सीटें 2017 के मुकाबले कम जरूर हुई हैं,
लेकिन  37 साल बाद यूपी की सत्ता पर दुबारा हासिल करने  में कामयाब रहे. इस जीत के साथ यह मिथक भी टूट गया कि जो मुख्यमंत्री नोयडा जाता है उसे दुबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिलती है. जब चुनाव आयोग ने यूपी में विधानसभा चुनावों की घोषणा की थी तो कई कैबिनेट मंत्रियों ने अचानक इस्तीफा दे दिया था और समाजवादी पार्टी की साइकिल पकड़ ली थी. उन सभी दलबदलू मंत्रियों समेत बीजेपी और उसकी सहयोगियों के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सभी मंत्रियों की जानकारी दे रहे हैं कि किसके सिर सजा जीत का सेहरा और किसको हाथ लगी पराजय. योगी सरकार में 28 मंत्रियों को जीत मिली है जबकि 8 को हार का स्वाद चखना पड़ा है. उसी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी हैं.
योगी के ये सारे मंत्री चुनाव जीते
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (शहरी) सीट जीते.
 -हस्तिनापुर (सुरक्षित) से दिनेश खटीक जीते.
– गाजियाबाद विधानसभा सीट से मंत्री अतुल गर्ग जीते.
– इसी तरह छाता सीट से मंत्री लक्ष्मी नारायण जीते.
– मथुरा विधानसभा क्षेत्र से योगी के मंत्री और बीजेपी के ब्राह्मण चेहरे श्रीकांत शर्मा जीते.
-इसी तरह चंदौसी (सुरक्षित) सीट से मंत्री गुलाब देवी जीतीं.
– मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र से जीते.
– योगी के एक और मंत्री महेश चंद्र गुप्ता बदायूं से जीते.
– मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री भी भोगांव सीट से जीते.
–  मंत्री अजीत सिंह पाल भी सिकंदरा सीट से जीते.
– कल्याणपुर सीट से मंत्री नीलिमा कटियार जीतीं.
– मंत्री सतीश महाना महाराजपुर सीट से जीते.
– लखनऊ पूर्व सीट से मंत्री आशुतोष टंडन जीते.
– इसी तरह से मंत्री ब्रजेश पाठक भी लखनऊ कैंट से जीते.
– इलाहाबाद पश्चिम सीट पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जीते.
– इलाहाबाद दक्षिण सीट पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जीते.
– मंत्री जयकुमार सिंह जैकी (अपना दल) बिंदकी से जीते
– मंत्री पलटूराम बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से जीते.
– मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर सीट से जीते.
– मंत्री सूर्य प्रताप साही पथरदेवा सीट से जीते.
– मंत्री संगीता बलवंत गाजीपुर सीट जीतीं.
– मंत्री अनिल राजभर शिवपुर सीट से जीते.
– मंत्री रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर सीट से जीते.
– मंत्री नीलकंठ तिवारी भी वाराणसी दक्षिण सीट से जीते.
– मंत्री रमेश जायसवाल मुगलसराय सीट से जीते.
– मंत्री जीएस धर्मेश भी आगरा कैंट सीट से जीते.
-मंत्री संदीप कुमार सिंह अतरौली विधानसभा सीट से जीते.
– मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मुजफ्फरनगर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे.
– जौनपुर सदर सीट से गिरीश चंद्र यादव पुर्न मतगणना में चुनाव जीते.
योगी के वे मंत्री जिनकी हुई हार
– पूर्वांचल की सिराथू सीट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पराजित हो गए हैं.
– मंत्री सुरेश राणा थाना भवन सीट पर रालोद उम्मीदवार अशरफ अली खान से हार गए.
– बहेड़ी विधानसभा सीट से मंत्री छत्रपाल सिंह हारे.
– मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती पट्टी सीट से हारे.
– मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय भी चित्रकूट से हारे.
– मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह हुसैनगंज सीट से हारे.
– मंत्री सतीश चंद्रा इटवा सीट से चुनाव हारे.
– मंत्री उपेंद्र तिवारी फेफन सीट से पराजित हो गए.
– बीजेपी मंत्री सुरेश राणा भी हारे
– हिंदूवादी चेहरा संगीत सोम भी पराजित
भाजपा छोड़ने वाले दो मंत्री पराजित
 -फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हारे
– नकुड सीट पर धर्म सिंह सपा से चुनाव लड़े थे उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
– दारा सिंह चौहान सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था वे भाग्यशाली रहे कि मुश्किल से ही सही चुनाव जीत गये.

Related Articles

Back to top button