जेल से रिहा हो सकता है लॉरेंस विश्नोई, जबरन वसूली के मामले में पंजाब पुलिस ने रद्द की एफआईआर
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सलमान खान पर फायरिंग कराने और बाबा सिद्दीकी पर अपने गुर्गों से हमला करवा कर जान लेने वाला लॉरेंस विश्नोई जल्द ही जेल से बाहर आ सकता है. पंजाब पुलिस ने जबरन वसूली के आरोपों में कोई ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण उसे मुक्त करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही, पुलिस से जानकारी छिपाने के मामले में भी उसे आरोपों से मुक्त किया गया है. (Lawrence Bishnoi may be released from jail, Punjab Police canceled FIR in extortion case)
लॉरेंस विश्नोई पर जेल में रहने के दौरान टीवी पर इंटरव्यू देने के आरोप में दर्ज एफआईआर में एसआईटी ने भी उसे बड़ी राहत प्रदान की है. जेल से टीवी इंटरव्यू देने के मामले में विश्नोई पर दर्ज FIR को भी रद्द कर दिया गया है. यह घटनाक्रम बिश्नोई के लिए एक बड़ी जीत हो सकती है, जो उसके समर्थकों और कानूनी टीम के लिए उत्साहजनक समाचार है.
लॉरेंस विश्नोई का असल नाम सतविंदर सिंह विश्नोई है. वह पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है. उसके पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही लॉरेंस विश्नोई खूब चर्चा में है. सोशल मीडिया, न्यूज चैनल और समाचार पत्रों में लॉरेंस विश्नोई के बारे में रोज खबरें प्रकाशित की जा रही हैं. लॉरेंस विश्नोई इस समय गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. हिंदू देवी देवताओं पर मीम बनाने वाला मुनव्वर फारूकी भी लॉरेंस विश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. इसका खुलासा बाबा सिद्दीकी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने किया है.