Breaking Newsमुंबई

बीजेपी नेता मोहित कंबोज को बीएमसी की नोटिस

नारायण राणे के कंबोज शिवसेना के राडार पर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.  (BMC Given notice to BJP leader Mohit Kamboj) शिवसेना भाजपा के बीच छिड़ी जंग में दोनों तरफ से अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली एजेंसियों का इस्तेमाल एक दूसरे दल के नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है. भाजपा पर आरोप है कि वह केंद्रीय एजेंसी आईडी, सीबीआई और और आयकर विभाग का उपयोग कर आघाड़ी दल के नेताओं पर कर रही है जबकि मविआ सरकार पर आरोप है कि वह सीआईडी, पुलिस और बीएमसी का उपयोग भाजपा नेताओं पर कार्रवाई के लिए कर रही है. ताजा घटना क्रम में नवाब मलिक के खिलाफ मुखर होकर बोलने और उन्हें चुनौती देने वाले मोहित कंबोज की रिहायशी इमारत खुशी प्राइम बेलमंडो में निरीक्षण के लिए नोटिस भेजा है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के अधीश बंगले को तोड़ने की नोटिस देने वाली बीएमसी ने अब भाजपा नेता मोहित को राडार पर ले लिया है.
  भाजपा नेता मोहित कंबोज सांताक्रूज वीपी रोड़ की खुशी प्राईड बेलमंडो बिल्डिंग में रहते हैं. इस हाईफाई सोसायटी के अध्यक्ष, सेक्रेटरी के नाम बीएमसी एच पश्चिम विभाग ने 498 के तहत भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि 23 मार्च को किसी भी समय बीएमसी अधिकारी/ कर्मचारी इमारत का निरीक्षण करने आएंगे. मोहित कंबोज भी पेशे से बिल्ड़र भी हैं.
बताया  जा रहा है कि भाजपा नेता के इस इमारत में रहने के कारण पूरी इमारत को नोटिस दी गई है. नवाब मलिक ने मोहित कंबोज पर आरोप लगाए थे जिसके बाद कंबोज ने प्रेस कांफ्रेंस कर मलिक का कच्चा चिट्ठा खोला था. यही नहीं कंबोज ने मलिक को चुनौती दी थी. इससे अब पूरी सोसायटी को परेशानी हो सकती है. हालांकि बीएमसी की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि क्या वे मोहित कंबोज के घर का भी निरीक्षण करेंगे या पूरी सोसायटी में अवैध निर्माण की खोज करेंगे.

Related Articles

Back to top button