Breaking NewsExclusive Newsदिल्ली

FSSAI ने मेडिकल स्टोर्स पर दी बोरिक पाउडर बेचने की मंजूरी

लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के नागपुर विदर्भ और मराठवाड़ा इलाकों के मेडिकल स्टोर्स पर  फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने (FSSAI) बोरिक पाउडर बेचने की अनुमति दी है. जबकि बोरिक पाउडर खाद्य पदार्थ नहीं है. ऐसा कर आम लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.
 प्राप्त जानकारी के अनुसार यह उत्पाद खाने के लिए इस्तेमाल नहीं होता है. उसके बावजूद बोरिक पाउडर  के इस्तेमाल के लिए एफएसएसएआई  का लाइसेंस मिलना और मेडिकल स्टोर्स पर बेचने की अनुमति दिया जाना लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना है. मेडिकल स्टोर्स पर दवाओं के के अलावा खाद्य पदार्थ बेचने की अनुमति है. अब कीटों को मारने वाले जैसे पदार्थ भी यदि बेचने की अनुमति एक राष्ट्रीय संस्थान द्वारा दिया जा रहा है तो उस विभाग में बैठे अधिकारियों की सोच पर भी सवाल उठ रहे हैं.
क्या है बोरिक एसिड पाउडर
बोरिक पाउडर एक सफेद क्रिस्टलीय योगिक है,जो बोरोन और ऑक्सीजन से बनता है. सोडियम ट्रेटाबोरेट, डेकाहाईड्रेट सोडियम आयनों का एक कठोर ठोस बहुलक है जिसमें हाइड्रोजन बांन्डिंग द्वारा बोनेट आयनों को रखा जाता है.
कहां होता है इस्तेमाल
 इसका इस्तेमाल  तिलचट्ट, चींटियों, पिस्सू, दीमक, सिल्वरफिश, बीटल और लकड़ी बोरर्स जैसे कीटों को मारने के लिए किया जाता है.

Related Articles

Back to top button