Breaking Newsमुंबई
मुंबई, दिल्ली में बीबीसी के दफ्तर पर आयकर का छापा, दफ्तर सील
कर्मचारियों के फोन जब्त कर घर भेजा गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई और दिल्ली स्थित ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर्स कॉरपोरेशन ( BBC) के दफ्तर पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने एक साथ छापेमारी की. मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम अभी भी दफ्तर में मौजूद है. समाचार सूत्रों ने यह भी बताया कि दफ्तर में कर्मचारियों के फोन भी जब्त कर सभी को घर जाने के लिए कह दिया गया है. दोनों जगहों पर बीबीसी ऑफिस को भी सील कर दिया गया है.
बीबीसी पर आरोप है कि वह भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वर्षों से एक एजेंडा चला कर बदनाम करने में लगा था. हालांकि यह छापे आयकर में चोरी करने के लिए मारे गए हैं या किसी अन्य कारण से यह स्पष्ट नहीं हो सका है .
अभी हाल ही में बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एक डाक्यूमेंट्री प्रकाशित की थी. जिसको लेकर भाजपा बीबीसी पर आक्रामक थी. वहीं कांग्रेस सहित विपक्षी नेताओं ने इसे सही ठहराते हुए भुनाने का प्रयास किया था. बीबीसी पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग की छापेमारी पर कांग्रेस ने आपातकाल की संज्ञा दी है.