Breaking Newsमुंबई
अंधेरी के पर्ल रेसीडेंसी हाईराइज इमारत में लगी आग
फायर ब्रिगेड, मनपा कर्मचारी, पुलिस मौके पर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंधेरी पश्चिम स्पोर्ट्स क्लब के पास जेपी रोड़ आजाद नगर स्थित पर्ल रेसीडेंसी (pearl Residency fire) हाईराइज इमारत में भीषण आग लग गई है. आग बुझाने के मुंबई फायर ब्रिगेड, मनपा कर्मचारी और पुलिस को मौके पर रवाना किया गया है. ( Fire breaks out in Pearl Residency high rise building in Andheri)
मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग इमारत के 12 वीं मंजिल के एक फ्लैट में लगी है. फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल एक की आग घोषित किया है. आग लगने की सूचना रात 8 बजे मिली है. इमारत में फैले धुएं के कारण कई लोगों के फंसने की संभावना व्यक्त की गई है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.