
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में वडाला डेपो के बेस्ट बस ड्राइवर धरने पर बैठ गये है. इस हड़ताल के कारण सुबह काम पर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. ड्राइवरों के हड़ताल करने से बसें डेपो के बाहर ही नहीं निकल सकीं. जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है.
प्वाइंट टू प्वाइंट चलने वाले मिडी बसों के ठप होने से यात्रियों का बुरा हो गया. बस स्टाप पर यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई है. दादर स्टेशन के बाहर शेयर टैक्सी चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं.
बेस्ट प्रशासन के अनुसार धरने पर बैठे ड्राइवर मारुति कंपनी के हैं जिसे बेस्ट ने मिडी बसों को चलाने का ठेका दिया है. कंपनी ने बस ड्राइवरों को वेतन नहीं दिया है जिससे नाराज ड्राइवरों ने आज सुबह बस निकालने से इनकार कर दिया. बेस्ट प्रशासन का कहना है कि कंपनी के अधिकारियों से बातचीत के बाद कंपनी ने अपने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म कर काम शुरु करने का आग्रह किया जिसके बाद, ड्राइवरों ने बसों को चलाने का निर्णय लिया है. ड्राइवरों के हड़ताल पर जाने से बेस्ट को भी नुकसान उठाना पड़ा है. बेस्ट प्रशासन का कहना है कि कंपनी को कांट्रेक्ट देते समय तय नियमों और शर्तों के अनुसार कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी.




