Breaking Newsमुंबई

कोविड काल में खर्च हुए 4000 करोड़ रुपए का ब्यौरा देने से मनपा का इनकार

भ्रष्टाचार छुपाने में लगी बीएमसी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका कोविड काल में किए गए खर्च को लेकर विभिन्न जांच एजेंसियों की रडार पर है.  मनपा आयुक्त आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने दावा किया था कि कोविड काल में 4 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सूचनाधिकार के तहत मनपा से इस खर्च की जानकारी मांगी थी. लेकिन मनपा द्वारा दिए गए जवाब से चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि मनपा के पास कोविड काल में हुए 4 हजार करोड़ रुपए के खर्च का ब्योरा उपलब्ध नहीं है. Bmc refuses to give details of Rs 4000 crore spent during Covid period) 

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मनपा आयुक्त कार्यालय में आवेदन देकर कोविड काल में हुए 4 हजार करोड़ के खर्च को लेकर सौंपी गई रिपोर्ट की कॉपी मांगी थी. आयुक्त कार्यालय ने गलगली के आवेदन को उप मुख्य लेखापाल (स्वास्थ्य) को स्थानांतरित कर दिया. उप मुख्य लेखापाल (स्वास्थ्य) लालचंद माने ने यह कहते हुए आवेदन उपायुक्त (सार्वजनिक स्वास्थ्य) को स्थानांतरित कर दिया कि रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध नहीं है. प्रशासनिक अधिकारी चि. गे. आढारी ने आवेदन प्रधान लेखापाल (वित्त) को स्थानांतरित कर दिया. लेखा अधिकारी राजेंद्र काकड़े ने कहा कि जानकारी उपलब्ध नहीं है और आवेदन को फिर से उप मुख्य लेखापाल (स्वास्थ्य) को स्थानांतरित कर दिया.

एक तरफ कोविड के समय में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं आरोप है. केंद्रीय टीम और मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं, मनपा आयुक्त ने खुद 4 हजार करोड़ का हिसाब देने में असफल दिख रहे हैं. अनिल गलगली का कहना है कि यह मामला गंभीर है. वेबसाइट पर कोविड काल में हुए हर एक खर्च की जानकारी प्रकाशित करने की मांग अनिल गलगली द्वारा की गयी है.

Related Articles

Back to top button