दो अधिवक्ताओं की पिटाई का मामला, अंटापहिल सीनियर पीआई नासिर कुलकर्णी का तबादला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दो अधिवक्ताओं की लॉकअप में बंद कर अपनी वर्दी की हेकड़ी दिखाने वाले अंटापहिल पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई नासिर कुलकर्णी का तबादला ट्रैफिक पुलिस में कर दिया गया है. दोस्ती शॉपी लिंक HKS लीगल कार्यालय में काम कर रही एडवोकेट साधना यादव और एडवोकेट हरिकेश शर्मा की पिटाई की गई थी . अंटापहिल पुलिस Antophill police) की क्रूरता के शिकार हुए इन दोनों अधिवक्ताओं की पिटाई की खबर “इनसाइट न्यूज स्टोरी” ने प्रकाशित की थी. सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद हरकत में आए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने नासिर कुलकर्णी का तबादला कर दिया. (Case of beating of two advocates, transfer of senior PI Nasir Kulkarni)
पिटाई में शामिल पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच
अधिवक्ताओं की पिटाई के मामले में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच शुरू की गई है. यह जांच जोन 4 के डीसीपी प्रवीण मुंढे कर रहे हैं. नासिर कुलकर्णी की जगह मनोज हेगस्ते को अंटापहिल पुलिस स्टेशन का नया सीनियर पीआई बनाया गया है. हेगस्ते ताड़देव पुलिस स्टेशन में तैनात थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विभागीय जांच के बाद मामले में दोषी अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
शुक्रवार दोपहर में एड. साधना यादव जब वहां के सार्वजनिक शौचालय में गईं तो किसी ने उनका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था.100 नंबर पर कॉल की गई तो कुछ ही देर में पुलिस आ गई.पुलिस वहां पर मौजूद एड. हरिकेश शर्मा व एड. साधना यादव को शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन ले आई लेकिन पुलिस स्टेशन पहुंचने पर पुलिस ने उसके बयान को गंभीरता से नहीं लिया. वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने गाली गलौज शुरू कर दिया. दोनों को लॉकअप में बंद कर खूब पिटाई की गई. महिला एडवोकेट होने के बावजूद पुरुष पुलिस कर्मी ने उनको गाली देते हुए पिटाई की. दोनों को बेल्ट, हाथ, पैर, जूता से पीटते रहे. साधना यादव के पैर में फ्रैक्चर हो गया था.
विधायक और नगरसेविका ने मुद्दे को उठाया
इस मामले में स्थानीय विधायक तमिल सेल्वम, नगरसेविका नेहल शाह आगे आकर अधिवक्ताओं की पिटाई का मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाया. नगरसेविका नेहल शाह ने बताया कि नासिर कुलकर्णी ने लेडी एडवोकेट साधना यादव को बूट से मारा इसलिए पैर में फ्रैक्चर आ गया. कनपटी पर मारने से कान के पर्दे फट गए. रिश्वतखोर अधिकारी का तबादला हो गया लेकिन उसे इस कृत्य के लिए जो सजा मिलनी चाहिए थी नहीं मिली है.
अधिवक्ता संघ एक्टिव
अपने सदस्यों की पिटाई के मामले में अधिवक्ता संघ भी एक्टिव हो गया है. अधिवक्ता संघ ने मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है. नासिर कुलकर्णी का रिटायरमेंट नजदीक है. अपनी हेकड़ी के चलते रिटायरमेंट से पहले नई मुसीबत में फंस गए हैं.