Breaking Newsमुंबई

पांच घंटे बंद रहा पिसे पंपिंग स्टेशन, मुंबई और उपनगरों की जलापूर्ति बाधित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बुधवार 19 जून को पिसे पांजरापोल पंपिंग स्टेशन में अचानक खराबी आने से पंप बंद पड़ गए. मनपा जल विभाग युद्धस्तर पर इस खराबी को दूर करने का प्रयास कर रहा है. पंपिंग स्टेशन में खराबी के कारण मुंबई के लिए होने वाली जलापूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. बीएमसी के अनुसार गुरुवार को मुंबई शहर सहित उपनगर के कई  इलाकों में जलापूर्ति नहीं होगी. जबकि पश्चिम उपनगर में कम दबाव से जलापूर्ति की जाएगी. (Pise pumping station remained closed for five hours, water supply to Mumbai and suburbs disrupted)

बीएमसी जल विभाग के अनुसार बुधवार दोपहर 2.50 बजे पिसे पंपिंग स्टेशन (pise pumping Station) के ट्रांसफार्मर में खराबी आने से जलाशय से पानी उठाने वाले 20 पंप में से 13 पंप बंद हो गए. खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. पांच घंटे से ज्यादा समय तक पानी सप्लाई बंद रहने से गुरुवार को मुंबई के ट्रांबे लोअर जलाशय, ट्रांबे अपर जलाशय, घाटकोपर लोअर जलाशय के अलावा एफ दक्षिण वार्ड, एफ उत्तर वार्ड, गोलनजी रिजरवायर, फॉसबेरी रिजरवायर, रावली जलाशय, भंडारवाडा जलाशय की जलापूर्ति बाधित रही.  इन वार्डों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में गुरुवार को जलापूर्ति नहीं होगी, जबकि पश्चिम उपनगर के इलाकों में भी कम दबाव से जलापूर्ति की जानकारी मनपा जल विभाग ने दी है.

बीएमसी अधिकारी ने कहा कि देर रात पंपिंग स्टेशन के ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया. सभी पंप चालू कर दिए गए हैं. लंबे समय तक जलापूर्ति बाधित रहने के कारण जलापूर्ति प्रभावित हुई है.

Related Articles

Back to top button