महाराष्ट्र में टला बिपरजॉय का खतरा, समुद्र में के किनारे जाने पर दो दिन रहेगी रोक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra में साइक्लोन बिपरजॉय ( Cyclone Biparjoy) का खतरा टल गया है. बिपरजॉय गुजरात के तट के बेहद करीब पहुंच गया है. आईएमडी मुंबई के उपमहानिदेशक सुनील कांबले (IMD Mumbai Dy Director Sunil Kamble) ने बताया कि फिलहाल महाराष्ट्र में तूफान का कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि तूफान के कारण समुद्र में अब भी उफान है इसलिए समुद्र के भीतर और किनारे पर नागरिकों के जाने पर रोक जारी रहेगी. ( Cyclone Biparjoy threat averted in Maharashtra, going to sea will be banned for two days)
सुनील कांबले ने कहा कि दो दिन बाद जब तूफान के कारण हवा की गति मंद पड़ जाएगी तब वार्निंग को वापस ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिपरजॉय के कारण मानसून कोकण में ही रुक गया है. अब देखना है कि कब आगे बढ़ता है. वैसे उम्मीद है कि मानसून जल्द प्रगति करेगा और मुंबईकरों को गर्मी से राहत देगा. प्री मानसून के तहत मुंबई में छिटपुट बारिश हो रही है. इससे मौसम में थोड़ी नमी आई है. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पर आया है. हालांकि अभी उमस बढ़ी है लेकिन मानसून आने पर कम हो जाएगी.




