ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल, ताडदेव होगा जलजमाव मुक्त
हिंदमाता, सायन की तर्ज पर शुरु हुआ काम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका हिंदमाता, सायन,अंधेरी की तरफ अब (Grant Road, Mumbai Central, Taddev will be water logging free) ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल और ताडदेव को भी जलजमाव मुक्त करने का फैसला किया है. इन इलाकों को जलजमाव मुक्त करने के लिए बीएमसी ने रेन वाटर चैनल बिछाने का काम शुरू किया है. बीएमसी अधिकारी के अनुसार अगले छह महीने में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. 2023 मानसून में यहां के निवासियों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ेगा.
बीएमसी ने मुंबई में 300 से अधिक लो लेवल इलाकों में जमा होने वाले पानी की समस्या को दूर करने तेजी से अमल करना शुरू किया है. मानसून के समय बीएमसी को जलजमाव और सड़कों में होने वाले गड्ढों के कारण आलोचना सहनी पड़ती है. बीएमसी ने इस समस्या से निजात पाने के लिए जलजमाव वाली जगहों का अध्ययन किया था. हिंदमाता, अंधेरी के मिलन सबसे और सायन में होने वाले जलजमाव की समस्या से निपटने के अतिरिक्त रेन वॉटर चैनल बिछा कर पानी को पंप किया. इस बरसात में यहां जमा होने वाला पानी मात्र कुछ घंटों में निकल जाता है. इसी तरह अब मुंबई के दूसरे जलजमाव वाले इलाकों को भी बाढ़ मुक्त करने के प्रयास शुरू किए. इसमें से अधिकांश काम अगले साल के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.
ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल और ताडदेव आदि क्षेत्र में तत्काल पानी की निकासी नहीं होने के कारणों का बीएमसी ने अध्ययन किया. बीएमसी ने नारायण दाभोलकर पाथमुख से बोमनजी पेटिट रोड, उमर पार्क के भीतरी सड़क से टाटा गार्डन (भूलाभाई देसाई रोड के पार) तक 900 मिमी व्यास का आरसीसी स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम शुरू किया है. इस कार्य के लिए बीएमसी 2 करोड़ 39 लाख 16 हजार रुपए बजट निर्धारित किया था. हालांकि टेंडर प्रक्रिया के बाद ठेकेदार इस कार्य को 01 करोड़ 84 लाख 18 हजार रुपए में करने की तैयारी दिखाई है. इससे बीएमसी का 56 लाख रुपए की बचत हुई. रेन वाटर चैनल बिछाने का काम शुरू हो गया है, अगले छह महीने में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. बीएमसी अधिकारी के अनुसार 2023 तक ग्रांट रोड, ताडदेव, मुंबई सेंट्रल आसपास के इलाकों में बरसात के मौसम में पानी भरने की समस्या से निजात मिल जाएगी.




