Breaking News

रविवार को मेन लाइन और हार्बर लाइन पर आराम से करें यात्रा, रेलवे नहीं ले रहा मेगा ब्लॉक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mumbai Local मुंबई. इस रविवार मेन लाइन और हार्बर लाइन के यात्री आम दिनों की तरह आराम से यात्रा कर सकते हैं क्योंकि मध्य रेलवे ने इस दोनों मार्गों पर मेगा ब्लॉक नहीं लेने जा रहा है. हालांकि ट्रांस  हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक रहेगा. (Travel comfortably on Main Line and Harbor Line on Sunday, Railways is not taking mega block)

मध्य रेल  के अनुसार दिनांक 29/10/2023 (रविवार) को रखरखाव कार्य करने के लिए ट्रांस-हार्बर लाइन पर निम्नानुसार मेगा ब्लॉक परिचालित करेगा. ठाणे-वाशी/नेरुल अप और डाउन ट्रांस-हार्बर लाइन सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक बंद रहेगी. ब्लॉक अवधि के दौरान वाशी/नेरुल और ठाणे स्टेशनों के बीच अप और डाउन ट्रांस-हार्बर लाइन सेवाएं रद्द रहेंगी.

सुबह 10.35 बजे से शाम 4.07 बजे तक ठाणे से वाशी/नेरुल/पनवेल के लिए छूटने वाली डाउन लाइन सेवाएं और सुबह 10.25 बजे से शाम 4.09 बजे तक वाशी/नेरुल/पनवेल से ठाणे के लिए छूटने वाली अप लाइन सेवाएं रद्द रहेंगी.

दिनांक 29/10/2023 को मेन लाइन और हार्बर लाइन पर कोई मेगा ब्लॉक नहीं होगा. ये रखरखाव मेगा ब्लॉक बुनियादी ढांचे के रखरखाव और संरक्षा के लिए आवश्यक हैं. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इससे होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन सहयोग दें.

Related Articles

Back to top button