Breaking Newsमुंबई

28 नवंबर को प्रस्तावित पुनर्वास इमारतों के 442 पात्र घरों का फैसला

नायगांव बीडीडी चाल पुनर्विकास परियोजना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.  म्हाडा के मुंबई हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा नायगांव बीडीडी चाल (Mumbai Naigoan BDD Chawal project) क्रमांक 12बी, 13बी, 14बी, 15बी, 16बी, 19बी और 22बी इमारतों में 442 पात्र निवासियों को पुनर्विकास के तहत प्रस्तावित पुनर्विकास इमारत में रेंडमाइज्ड अलॉटमेंट किया जाएगा. कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से घरों की संख्या निर्धारित करने का कार्यक्रम सोमवार 28 नवंबर 2022 को शाम 4 बजे आयोजित किया गया है.
म्हाडा अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम गुलजारी लाल नंदा सभागार, म्हाडा मुख्यालय, बांद्रा पूर्व में आयोजित किया गया है. फ्लैट आवंटन कार्यक्रम के लिए एक उच्च स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है. इस समिति की उपस्थिति में पात्र अभ्यर्थियों के लिए घरों की लॉटरी निकाल कर घरों का एलाटमेंट किया जाएगा. संबंधित चालों के पहले आने वाले 5 सदस्यों को इस घर निर्धारण कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी.
 मुंबई हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड ने अपील की है कि जो घर मालिक इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें इस बात का सबूत देना होगा कि वे संबंधित चाल के घर मालिक हैं.

Related Articles

Back to top button