
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भ्रष्टाचार, हिंदुत्व और लाउड स्पीकर के मुद्दे पर महाराष्ट्र की सियासी जमीन हिलने लगी है. 1 मई को औरंगाबाद में में होने वाली सभा का जवाब शिवसेना मुंबई में रैली करके देगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि जल्द ही मुंबई में बड़ी रैली की जाएगी. मुख्यमंत्री ने शिवसेना को गदाधारी और विपक्ष को घंटाधारी हिंदुत्व बताया था. उसी के अनुसार अब 14 मई को बीकेसी एमएमआरडीए मैदान पर शिवसेना की रैली फिक्स कर दी गई है.
महाराष्ट्र की सियासी जमीन फर पर वर्चस्व स्थापित करने के लिए सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही है. मुख्यमंत्री के गदाधारी का जबाव देते हुए विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उनका हिंदुत्व गधाधारी है. मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतरवाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने का मुद्दा उठा कर मनसे प्रमुख राज ठाकरे सत्ताधारी पार्टी को असमंजस में डाल दिया है. सांसद नवनीत राणा का मातोश्री में हनुमान चालीसा पढ़ने की राजनीति से शिवसेना चिढ़ गई है. राणा दंपत्ति फिलहाल जेल में हैं. बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमला, बीएमसी में भ्रष्टाचार की मुंबई भर में पोल खोल मुद्दा भाजपा ने पकड़ कर रखा है. हिंदुत्व के मुद्दे पर भी भाजपा शिवसेना को घेर रही है. इससे भीषण गर्मी में महाराष्ट्र का वातावरण और तपिश पैदा कर रहा है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 30 अप्रैल को सभी पदाधिकारियों से ऑनलाइन संवाद साधने वाले हैं. मुंबई में सभा से पहले महाविकास आघाड़ी की 1 मई को पुणे में बड़ी सभा होगी. 1 मई को ही विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस पुणे में ही आघाड़ी सरकार की पोल खोलने की सभा करेंगे.1 मई को औरंगाबाद में राज ठाकरे की सभा होगी. 1 मई महाराष्ट्र दिन होने के कारण राज्य में होने वाली सभाओं पर सबकी नजर रहेगी.