Breaking Newsदिल्लीदेश

गर्मी बढ़ने से अस्पतालों में आग लगने का खतरा, केंद्र और NDMA ने राज्य सरकारों को जारी किया सलाह

अस्पतालों की कराएं फायर ऑडिट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. मार्च में बढ़ती गर्मी (Heat weves) रोगों की पसीने से तरबतर कर रही है. गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. सबसे आग की घटनाएं शार्ट सर्किट के कारण होती हैं. अस्पतालों में आग की घटनाएं ज्यादा खतरनाक साबित होती हैं. गर्मी में अस्पतालों में आग लगने की बढ़ने वाली घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और NDMA ने संयुक्त सलाह जारी की है.(Danger of fire in hospitals due to increasing heat, Center and NDMA issued advice to state governments)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर अस्पतालों में आग को रोकने के उपायों को पुख्ता करने की सलाह दी है. राज्यों को कहा गया है कि उनके अधिकार क्षेत्र में सभी मान्यता प्राप्त अस्पतालों का निरीक्षण करें, संबंधित राज्य फायर डिपार्टमेंट से वैलिड फायर एनओसी प्राप्त करें.

 

एनडीएमए ने अस्पतालों में होने वाली आग की घटनाओं को रोकने के लिए फायर ऑडिट (Fire Audit) करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार के पत्र के बाद अब देश भर के अस्पतालों को इसे गंभीरता लेने और आग लगने के कारणों को जांचने के लिए कहा गया है. जिससे आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके. अस्पतालों में अब तक आग लगने की जितनी घटनाएं हुई हैं ज्यादातर खराब हो चुके बिजली के तारों, केबिन, स्विच बोर्ड और अस्पताल में उपयोग होने वाले जीवन रक्षक उपकरणों शार्ट सर्किट के कारण हुई हैं. इसलिए केंद्र सरकार को राज्यों को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी है.

 

Related Articles

Back to top button