Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

आंखों के सामने धू-धू कर जल गई जवेरी बाजार स्थित छह मंजिला रंगारी इमारत

आग में फंसे 50 निवासियों को फायर ब्रिगेड ने बचाया, एक व्यक्ति घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Kalbadevi Fire:  मुंबई. रात 1.38 बजे जवेरी बाजार स्थित छह मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से इमारत के निवासियों के जान पर बन आई. यह हादसा तब हुआ जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे. आग लगने से इमारत में अफरा तफरी मच गई. चीख पुकार के बीच पहुंची फायर ब्रिगेड ने निवासियों को सीढ़ियों रेस्क्यू कर बाहर निकाला. (The six-storey Rangari building located in Zaveri Bazar was burnt in front of the eyes of Resident’s) 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इमारत में फंसे सभी लोगों को समय रहते निकाल लिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान इमारत की दो मंजिला और सीढ़ियों के कुछ हिस्से गिर गए. फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

कालबा देवी, झवेरी बाजार, चीन बाजार, धानजी स्ट्रीट, मुंबादेवी मंदिर के पास ग्राउंड फ्लोर प्लस छह मंजिला ‘रंगरी’ इमारत में अचानक आग लग गई, जब निवासी रात के करीब 1.30 बजे गहरी नींद में सो रहे थे. आग लगने की सूचना मिलते ही बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई. वे कुछ डरे हुए और चिंतित थे, लेकिन एक-दूसरे के सहयोग से वे सुरक्षित स्थान पर थे. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य किया.

आग लगने से पराग चाकणकर (40) का हाथ जल गया. हालांकि, इमारत में फंसे 40 से 50 लोगों को दमकल विभाग ने बचा लिया. भीषण गर्मी में आधी रात को किसी तरह उनकी जान तो बच गई , लेकिन वे सभी अपनी आंखों से धू धू करती इमारत और आशियाने को आग में स्वाहा होते देखते रहे. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया, कूलिंग का काम चल रहा है.

इस आग के बाद इमारत के कुछ हिस्से गिर गए.  इमारत इतनी खतरनाक हो गई है कि उसमें रहना मुश्किल हो गया है. इसलिए निवासियों को अब रहने के लिए दूसरा विकल्प तलाशना होगा. फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कहा कि आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button