Breaking News

मुंबई में दाऊद से जुड़े 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

मनीलांड्रिंग में शामिल होने का आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय
(Enforcement Directorate) अंडरवर्ल्ड
(underworld) सरगना दाऊद इब्राहिम से संबंधित मनी लान्ड्रिंग ( Money Laundring) से जुड़े लोगों से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.  जानकारी के अनुसार ये तलाशी हाल ही में दर्ज की गई मनी लान्ड्रिंग मामले में की जा रही है.
पिछले दिनों एक कार्रवाई के दौरान ईडी को मनीलांड्रिंग में शामिल अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मिली थी. उसी सिलसिले में मंगलवार को मुंबई में कई स्थानों पर ईडी के अधिकारी तलाशी कर रहे हैं. इनमें दाऊद इब्राहिम की बहन हसीन पारकर का घर भी है.
 सूत्रों के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 10 जगहों पर ईडी की तलाशी चल रही है यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की जा रही है. जिन ठिकानों पर तलाशी चल रही है उसमें एक नेता का आवासीय परिसरों भी बताया जा रहा है. ईडी को मिली कुछ खुफिया सूचनाओं और
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button