Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

होलसेल दूध की कीमतों में प्रति लीटर 5 रुपए की वृद्धि, सामान्य जनता को लगा एक और झटका

बॉम्बे मिल्क प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने किया फैसला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पैकेट बंद दूध की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के बीच अब बॉम्बे मिल्क प्रोड्यूसर एसोसिएशन (Bombay Milk producers Association) ने होलसेल दूध की कीमतों में 5 रुपए बढ़ाने का निर्णय लिया है. (Price of wholesale milk increased by Rs 5, general public got another shock)

गुरुवार को एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया. जोगेश्वरी के सौराष्ट्र पटेल समाज सभागृह में बॉम्बे मिल्क प्रोड्यूसर एसोसिएशन की बैठक हुई जिसका नेतृत्व वली पी ने किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के संयोजक कासम काश्मीर और सी के सिंह सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में दूध की कीमतों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

बॉम्बे मिल्क प्रोड्यूसर एसोसिएशन के संयोजक सी. के सिंह ने बताया कि दुधारू पशुओं के खाद्य पदार्थ और चारे की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से तबेला संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुधारू पशुओं को खिलाया जाने वाला दाना, अरहर चूनी, चना चूनी की कीमतें 15 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक महंगी हो गई हैं. घास, भूसा और पुआल की कीमतें भी बढ़ गई हैं. तबेला संचालकों को पशुओं का चारा आदि के एफडी तक तोड़नी पड़ रही है.

सिंह ने कहा कि एसोसिएशन की आम सभा में  सदस्यों ने सर्वसम्मति से मौजूदा होलसेल दूध की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 85 रुपए करने करने पर सहमत हुए. सिंह ने बताया कि दूध की बढ़ी दर 1 मार्च 2023 से 31 अगस्त 2023 तक लागू रहेगी. उसके बाद यदि दाना और चारे की कीमतें बढ़ती हैं, तो आम सभा अगला कदम उठाएगा. गौरतलब हो कि एक माह पहले पैकेट बंद दूध बेचने वाली कंपनियां जैसे अमूल दूध, गोवर्धन मिल्क और गोकुल ने दूध की कीमतों में 2 से 4 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी.

Related Articles

Back to top button