Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

वो हमें कांग्रेस का तलवा चाटने वाला कह रहे थे, अब कौन किस हिस्से को चाट रहा है

उत्तर भारतीयों के कार्यक्रम में शाह पर उद्धव का हमला

उत्तर भारतीयों को रिझाने में लगे ठाकरे

मुंबई. पार्टी और चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को मिलने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray Reply to Amit Shah) ने आज एक बार फिर मनपा चुनाव के लिए अंधेरी में उत्तर भारतीयों को रिझाने पहुंचे . पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट और बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस के साथ जाने से हमने हिंदुत्व छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी को छोड़ दिया  लेकिन हिंदुत्व नहीं छोड़ा है. एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब उद्धव ठाकरे आज अंधेरी में उत्तर भारतीयों को संबोधित किया. (They were calling us the sole lickers of Congress, now who is licking which part)

शिवसेना का सिंबल और पार्टी शिंदे गुट को मिल गया है. ठाकरे ने चुनौती दी कि भले ही तुम्हें धनुष बाण मिल गया है लेकिन प्रभु श्रीराम हमारे साथ हैं. हिम्मत है तो चुनाव में उतर कर देख लो. ठाकरे ने कहा हम पर आरोप लगाया जा रहा है कि चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी की फोटो का इस्तेमाल कर चुनाव लड़ा गया. लेकिन बीजेपी ने क्या किया है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी महाराष्ट्र आते हैं तो उन्हें बालासाहेब ठाकरे की फोटो का इस्तेमाल करना पड़ता है. उन्होंने पूछा कि उनकी राजनीति कहां जा रही है. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की आलोचना करते हुए लोकतंत्र का मुद्दा भी उठाया. उद्धव ठाकरे ने गंभीर आलोचना करते हुए कहा कि जो भाजपा हमारे चुनाव की आलोचना करती है वह लोकतंत्र को स्वीकार नहीं करती है. बीजेपी ने मौजूदा दौर में जागे हिंदुओं की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है. बीजेपी जहां हिंदुत्व का मुद्दा उठाती है वहीं हिजाब का भी मुद्दा उठाती है. उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में इस्लाम खतरे में था और अब भाजपा के समय में हिंदू खतरे में हैं.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल मोगैंबो ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादियों के तलवे चाटे लिए.  लेकिन अभी राज्य में क्या चल रहा है, कौन क्या चाट रहा है? उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को ठाकरे शैली में जवाब देते हुए कहा है कि इसे जानने का कोई तरीका नहीं है. प्रदेश में अब कैसी चापलूसी हो रही है? कौन किसके किस हिस्से को चाट रहा है?

हमारे गठबंधन को बड़ी जीत मिली है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना को नाम शिवसेना और धनुष का पार्टी चिन्ह दोनों मिला है. एक बार जोर से ताली बजाकर उनका अभिनंदन करें. झूठ के आधार पर तिरस्कृत लोगों को अब सच समझ आ गया है. मैं 2019 के चुनाव में बीजेपी का अध्यक्ष था. उस समय हम चुनावी गठबंधन के तौर पर लड़े थे. उन्होंने अपनी फोटो से बड़ी मोदी की फोटो लगाकर हमारे साथ चुनाव लड़ा. चुनाव देवेंद्र फडणवीस के नेता के रूप में चुनाव लड़ा, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री का पद पाने के लिए विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के तलवे चाट लिए. अमित शाह ने कहा था कि उन्हें आज सच समझ आ गया है.

Related Articles

Back to top button