Breaking Newsदिल्लीदेश

PFI पर लगा पांच साल का बैन/टेलर लिंक में शामिल था संगठन

19 राज्यों तक फैल चुका है पीएफआई का जाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने टेरर लिंक में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को पांच साल के लिए बैन लगा दिया है. (Five years ban on PFI / organization involved in Taylor link)   19 राज्यों में फैले PFI को की राज्यों ने प्रतिबंधित करने की मांग की थी.  22 सितंबर से  NIA और तमाम राज्यों की पुलिस और एजेंसियों ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं. पीएफआई के अलावा 8 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है. सिमी के बैन लगने के बाद पाप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) संगठन उभार पर आया.

दो चरणों में 350 की गिरफ्तारियां 

दो चरण की छापेमारी में 350 से अधिक PFI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. इनके फोन में 50 से ज्यादा पाकिस्तान नंबर मिले हैं. जहां से इन्हें निर्देश मिलता था. गृह मंत्रालय ने PFI के अलावा रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वुमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल जैसे सहयोगी संगठनों पर भी बैन लगाया गया है.

कराटे के नाम पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग 

पीएफआई पर आरोप है कि इसने वर्ष 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रची थी. संगठन के नाम पर गजवा-ए-हिंद स्थापित करने के लिए पटना के फुलवारी शरीफ में बड़ी साज़िश को अंजाम दिया जा रहा था. पीएफआई कराटे ट्रेनिंग के नाम पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. PFI के एकाउंट में विदेशी फंडिंग होने के भी सबूत मिले हैं जो मनी लांड्रिंग कर पैसे मंगाए जाते थे.

15 राज्यों में एक्टिव है PFI

पीएफआई अभी दिल्ली, आंध्र,प्रदेश, असम, बिहार, केरल, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश को मिलकर कुल 19 राज्यों में एक्टिव है.

Related Articles

Back to top button