राम मंदिर में लगने वाले दरवाजों की लकड़ी भेजेगा महाराष्ट्र, चंद्रपुर के जंगलों से भेजी जाएगी सागौन की लकड़ी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अयोध्या (Ayodhya RAM MANDIR) में निर्माणाधीन भगवान श्री रामजन्मभूमि मंदिर के दरवाजे के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर के जंगलों से सागौन की लकड़ी भेजी जाएगी. दरवाजे के लिए लगने वाली लकड़ी को अयोध्या पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गई है.(Maharashtra will send wood for doors to be installed in Ram temple, teak wood will be sent from Chandrapur forests)
चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी 29 मार्च बुधवार को चंद्रपुर में काष्ठ पूजन किया जाएगा.काष्ठ पूजन में महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार सहित उत्तर प्रदेश के तीन मंत्री एवं वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. मुनगंटीवार ने पहले ही कहा था मंदिर के लिए जितनी भी लकड़ी चाहिए उतनी उपलब्ध कराई जाएगी. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास की तरफ से बताया गया कि मंदिर में लगने वाले विशालकाय दरवाजों के लिए 1855 क्यूबिक फुट सागौन लकड़ी की मांग की गई है.

अयोध्या में भगवान राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी के साथ हो रहा है भगवान राम लला के गर्भ गृह में दरवाजे के निर्माण के लिए सागौन के लकड़ी का चयन कर लिया गया है.इसके लिए पिछले दिनों न्यास की टीम ने चंद्रपुर एवं बल्लारपुर का दौरा किया था.
बताया गया कि 29 मार्च को काष्ठ पूजन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ,वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, स्टांप एवं न्यायलय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल सहित अन्य नेता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे. महाराष्ट्र के चंद्रपुर एवं बल्लारपुर के जंगलों में मौजूद सागौन (टीकवुड ) को हाई क्वालिटी की लकड़ी माना जाता है और इसका जीवन हजारों वर्षों का होता है. इस लिए मंदिर के दरवाजे एवं अन्य उपयोग के लिए इस लकड़ी का चयन किया गया है.




