Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
चेंबूर में पीएपी के लिए बीएमसी बनाएगी 2068 घर
682 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका (BMC) परियोजना प्रभावित (Projects Effected) घरों के लिए ठप पड़े अपने विकास कार्यों को गति देने की तैयारी की है. इसके लिए चेंबूर में प्रभावित परियोजना के लिए 300-300 वर्ग फुट के दो हजार मकानों का निर्माण करेगा. बीएमसी प्रत्येक फ्लैट के लिए 682 करोड़ 74 लाख रुपए खर्च करने जा रहा है.
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि मुंबई में घर की उपलब्धता नहीं होने से बीएमसी की कई परियोजनाओं, विकास कार्यों, योजनाओं को कार्यान्वित करने में रुकावट आ रही हैं. परियोजना पीड़ितों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने के लिए बीएमसी को जगह की कमी का सामना करना पड़ रहा है. परियोजना प्रभावित घरों को पूरा करने के लिए मुंबई 36 हजार फ्लैट बनाने की आवश्यकता है. लेकिन जगह की समस्या के कारण घर नहीं उपलब्ध हो रहे हैं. इस कारण से मनपा के कई विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. विकास कार्यों, योजनाओं, परियोजनाओं के ठप होने से उन पर होने वाला खर्च यानी ठेके की राशि में भारी इजाफा हो रहा है. इससे बीएमसी को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई महानगरपालिका के पास कोई वैकल्पिक भूमि या फ्लैट नहीं होने के कारण माहुल पंपिंग स्टेशन का महत्वपूर्ण कार्य रोक दिया गया है. साथ ही चेंबूर सहित, मुंबई भर में मनपा के विकास कार्य ठप हैं. जब तक परियोजनाओं प्रभावित घरों की व्यवस्था नहीं हो जाती विकास कार्यों को आगे बढ़ाना मुश्किल हो रहा है. बीएमसी इन सभी कार्यों को पूरा करने का प्रयास कर रही है. बीएमसी चेंबूर के एम/ईस्ट में 2 हजार 68 मकान बनाने जा रही है. इसके लिए 682 करोड़ 74 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. प्रभावित परियोजना के लिए मकानों की कमी को दूर करने के लिए नगर पालिका ने निजी बिल्डर के माध्यम से जमीन के बदले टीडीआर या निर्माण के बदले निर्माण के लिए टीडीआर उपलब्ध कराकर मकान बनाने की रणनीति तैयार की है.