Breaking Newsमुंबई

अरब सागर के मध्य में उठे चक्रवात का भारत पर खतरा नहीं

सीधे उत्तर की तरफ बढ़ रहा चक्रवात , जानिए मुंबई और गोवा से कितनी है दूरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Cyclone Update: मुंबई. दक्षिण-पूर्व अरब सागर (Arabian Sea Cyclone) के ऊपर बने दबाव का क्षेत्र पिछले 3 घंटों के दौरान 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ रहा है. सीधे उत्तर की ओर बढ़ने से फिलहाल भारत के किसी भी शहर पर तूफान का खतरा नहीं है. (There is no threat to India due to the cyclone in the middle of the Arabian Sea)

मुंबई आईएमडी की वरिष्ठ वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि आज, 06 जून, 2023 को 0830 घंटे IST पर 11.5°N अक्षांश और 66.0°E देशांतर के पास तूफान उसी क्षेत्र में केंद्रित रहा. यह गोवा से 950 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम,  मुंबई से 1100 किमी दक्षिण-पश्चिम में, पोरबंदर से 1190 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 1490 किमी दक्षिण में स्थित है.

तूफान उत्तर की ओर बढ़ रहा है. इस कारण पाकिस्तान के उत्तरी तट पर इसका असर देखने को मिल सकता है. सुषमा नायर ने कहा कि इसके लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य अरब सागर और इससे सटे दक्षिण पूर्व में एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इस तूफान को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की थी, हालांकि एडवाइजरी अभी वापस नहीं ली गई है. आने वाले 24 घंटे में तूफान की दिशा को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी.

Related Articles

Back to top button