Breaking Newsउत्तर प्रदेश

22 लाख 23 हजार दीपों, लेजर लाइट शो जगमगाया अयोध्या

अपने रिकॉर्ड को तोड़ बनाया नया रिकॉर्ड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya Deepotsav) में इस वर्ष भी भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया है. अयोध्या में सरयू नदी के तट पर स्थित 51 घाटों पर 22 लाख 23 हजार दीयों को जलाया गया, आतिशबाजी और लेजर लाइट शो से  राम की नगरी अयोध्या जगमगा उठी. पिछले वर्ष से अधिक दीप जलाकर अयोध्या में अपने पूर्व के रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकार्ड बनाया. नया रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज किया गया. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने सर्टिफिकेट स्वीकार किया. (Ayodhya illuminated with 22 lakh 23 thousand lamps and laser light show)
दिवाली के अवसर पर अयोध्या में शनिवार सुबह से कई का आयोजन शुरू कर दिया गया था. प्रभु श्रीराम ,लक्ष्मण, माता सीता की भव्य झांकी निकाली गई. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से उपस्थित रहे. जिस तरह भगवान राम गरुण वाहन पर सवार होकर अयोध्या पहुंचे थे, उसी तरह सरकारी हेलीकॉप्टर से भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता का अयोध्या में आगमन हुआ.
अयोध्या में लेजर लाइट शो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन पर उनकी आरती उतारी. उन्होंने भरत की तरह भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया।. इस अवसर पर त्रेता युग के दृश्य को साकार करने प्रयास किया गया.
अयोध्या में गत वर्ष 17 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए थे. इस वर्ष 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर नया रिकार्ड बनाया गया. जगमगाती अयोध्या की छटा अपने आप में अनूठी लग रही थी. मुख्यमंत्री ने  राम की पैड़ी पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का आयोजन देखा. इस अवसर को अपनी आंखों में सहेजने के बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, स्वयं सेवक और नागरिक उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button