Breaking Newsमध्यप्रदेश

शिवपुरी में दलित युवकों को मल खिलाने वाले आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

प्रवेश शुक्ल पेशाब कांड में दब गया था यह मामला, मामा ने लिया संज्ञान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
शिवपुरी. गुरुवार को बरखाड़ी गांव (Barkhadi Village) में दो दलित युवकों को मल खिलाकर उनके गले में जूतों की माला पहनाकर गांव में जुलूस निकालने वाले मुस्लिम समाज के 6 लोगों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रशासन ने आरोपियों के घर को भी बुलडोजर से ढ़हा दिया. इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है.

विशेष समुदाय के 7 लोगों ने 2 युवकों को गांव में बुलाकर उनको मल खिलाया, उनके चेहरे पर कालिख पोती और जूतों की माला डालकर जुलूस निकाला था. प्रवेश शुक्ला मामले में यह प्रकरण दब गया था. लेकिन प्रवेश की गिरफ्तारी के बाद हरकत में आए प्रशासन ने आज कठोर एक्शन लिया.

शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा की नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरखाड़ी गांव में 30 जून को हुई इस घटना के बाद दोनों पीड़ित युवकों की शिकायत पर नरवर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

बरखाड़ी गांव में विशेष समुदाय के लोगों ने अनुज जाटव और संतोष केवट के नाम के दो युवकों को लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़ा था. ग्रामीणों ने मिलकर दोनों युवकों के साथ मारपीट की फिर इसके बाद दोनों युवकों के गले में जूता चप्पलों की माला डालकर ग्रामीणों ने मल खिला दिया था. साथ ही उनके कपड़ों पर भी लगा दिया था. इसके बाद दोनों युवकों का पूरे गांव में जुलूस निकालते हुए पुलिस के हवाले कर दिया था.

मामा ने चलवाया बुलडोजर

पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो दोनों पीड़ित युवकों ने पुलिस को अपने साथ हुई घटना की आपबीती बताई. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. मुख्यमंत्री शिवराज के सख्त रुख अपनाया था.0मामला तूल पकड़ते देख पुलिस ने तत्काल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है अभी एक आरोपी फरार है. मध्य प्रदेश प्रशासन ने बुधवार सुबह 9:00 बजे आरोपियों के गांव पहुंचकर जेसीबी से मकानों को जमींदोज कर दिया.

गृह मंत्री बोले होगी NSA की कार्रवाई

इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने “कहा कि शिवपुरी में दलित व्यक्ति के साथ हुई तालिबानी घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. घटना में शामिल अजमल, आरिफ, शाहिद सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button