Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

भाजपा से बगावत, एमएलसी यशवंत सिंह पार्टी से निष्कासित

सपा से भाजपा में आये थे सिंह

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश ( up mlc election ) में चल रहे एमएलसी चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का विरोध करने पर भाजपा नेतृत्व ने एमएलसी यशवंत सिंह (BJP, MLC Yashwant Singh expelled from the party) को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्किसित कर दिया है.

यशवंत सिंह वर्ष 2018 में समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा ने यशंवत सिंह को एमएलसी बनाया था. इस बार एमएलसी चुनाव में भाजपा ने आजमगढ़ मऊ सीट से यशवंत सिंह को उम्मीदवार नहीं बनाया. इस सीट से यशवंत सिंह अपने बेटे के लिए टिकट चाह रहे थे.

भाजपा से एमएलसी का टिकट न मिल पाने के बाद यशवंत सिंह ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया. उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में अपने बेटे को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतार दिया. सिंह की बगावती हरकत पर शीर्ष नेतृत्व सख्त कार्रवाई करते हुए सिंह को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया है.

Related Articles

Back to top button