Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईविदेश
लाडकी बहनों ने वोटों से भर दी महायुति की झोली, पुरुषों से आगे जाकर महिलाओं ने किया मतदान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के बाद शनिवार को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ महायुति की तरफ से उठाए गए तीन मुद्दे की छाप बढ़े हुए वोटों के प्रतिशत पर स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है. यह तीन मुद्दे गेम चेंजर साबित होने जा रहे हैं. महायुति सरकार द्वारा चुनाव पूर्व महिलाओं के लिए शुरु की लाडकी बहिन योजना के कारण महिलाओं ने महायुति उम्मीदवारों की झोली वोटों से भर दिया. मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से 22 सीटों पर वोट देने के मामले में महिलाओं ने पुरूषों को पीछे छोड़ दिया. यह पहली बार है कि पुरुषों से ज्यादा वोट महिलाओं ने डाला. (Ladki sisters filled the bag of Mahayuti with votes, women voted ahead of men)
बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं और मुस्लिमों द्वारा लोकसभा चुनाव के समय बूथों पर 90 से 96% वोट महाविकास के उम्मीदवार को डाले गए थे. भाजपा ने इसे वोट जिहाद के नारे में बदल कर खूब भुनाया. यह तीनों नारे मुस्लिमों के खिलाफ हिंदुओं का ध्रुवीकरण करने में कारगर साबित हुआ. 30 से उपर के आयु वर्ग के मतदाताओं का रुख महायुति की तरफ मुड़ता दिखा है.
महायुति के इन नारों की काट खोजने में महाविकास आघाड़ी विफल रही. भाजपा के यह नारे बच्चे बच्चे की जुबान पर तैर रहे थे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ जनता पार्टी ने नारा दिया था, गली गली में शोर है, इंदिरा गांधी चोर है, यह नारा इतना हिट रहा कि चुनाव के बाद आए परिणाम ने कांग्रेस को सत्ता से उतार फेंका. वैसे ही भाजपा का यह नया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति की नैय्या पार लगाने जा रही है.
महायुति और महाविकास आघाड़ी की पार्टियां बहुमत मिलने का दावा कर रही हैं. अधिकांश एक्जिट पोल में महायुति की वापसी होने का अनुमान लगाया है. मुख्यमंत्री कौन बनेगा पार्टी नेताओं की तरफ से दावे प्रति दावे किए जा रहे हैं. सही परिणाम तो कल मतगणना के बाद ही पता चलेगा की जनता ने सत्ता की चाबी किसके हाथ सौंपी है.
इस प्रकार रहा दोनों का वोटिंग का प्रतिशत
विधानसभा पुरुष महिला
कुलाबा 42.23% 47.38%
भायखला 52.80% 53.27%
शिवडी 54.90% 56.22%
वर्ली 52.39% 54.90%
सायन कोलीवाड़ा 52.73% 54.59%
धारावी 48.08% 51.08%
दहिसर 58.06% 58.65/%
मागाठाणे 58.78% 60.04%
दिंडोशी 56.93% 58.83%
कांदिवली पूर्व 54.62% 54.95%
चारकोप 57.66% 57.88%
मालाड पश्चिम 54.51% 55.39%
गोरेगांव 55.27% 56.01%
वर्सोवा 51.18% 51.74%
अंधेरी पश्चिम 53.54% 53.81%
अंधेरी पूर्व 58.04% 58.55%
विलेपार्ले 56.89% 57.06%
चांदिवली 51.75% 54.41%
मानखुर्द शि.न. 50.99% 53.61%
अणुशक्ति नगर 52.60% 55.70%
चेंबूर 54.73% 55.23%
कुर्ला 52.67% 53.71%
कलीना 52.43% 52.97%
बांद्रा पश्चिम 50.54% 52.25%