गरबा में जानलेवा हुआ हार्ट अटैक, खेलते समय रहें सावधान
चार दिन में छह मौत, महाराष्ट्र में अब तक चार की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नवरात्रि में यदि आप गरबा खेल रहे हैं (Heart attack became fatal in Garba, be careful while playing) तो खेलते समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें. देश में गरबा खेलते समय अब तक 4 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. हार्टअटैक से मरने वालों में एक की आयु केवल 21 वर्ष थी. हार्टअटैक जानलेवा बन गया है.
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम करते समय अटैक आया था. एक महीने के उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दो साल के लॉकडाउन के बाद इस साल हर तरफ नवरात्रि पर्व की धूम देखने को मिल रही है. लेकिन अब लोगों के उत्साह पर भी पानी फिर गया है. पिछले चार दिनों में देशभर में गरबा खेलते हुए छह लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें चार लोग महाराष्ट्र के हैं. दो की मौत मुंबई में हुई है.
30 सितंबर को गुजरात के आणंद जिले के तारापुर में एक 21 वर्षीय युवक गरबा खेल रहा था. वह गरबा खेलते हुए अचानक बेहोश हो गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई.
एक अक्टूबर को महाराष्ट्र में दो की मौत हुई थी. 25 वर्षीय युवक सुशील काले की गरबा खेलते समय मौत हो गई. वहीं ऋषभ लहरी की भी गरबा खेलते समय अटैक से मृत्यु हो गई.विरार में भी गरबा खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से युवक मनीष कुमार जैन की मौत हो गई. कम उम्र में बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए पिता की भी अटैक से मौत हो गई. इसी तरह बुलढाणा में होटल व्यवसायी विशाल पडधरिया (47) की भी गरबा खेलते समय दिल का दौरा पड़ने मौत हो गई.
इस साल हर तरफ गरबा की धूम मची हुई है. राजनीतिक सपोर्ट भी खूब मिल रहा है. महाराष्ट्र में बीजेपी की तरफ से मराठी गरबा का आयोजन किया गया है. मराठी गरबा के लिए काला चौकी में भारी भीड़ जमा हो रही है. इस तरह के उत्साह को देखते हुए गरबा खेलते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया जा रहा है.