ठाणे जिले सहित राज्य के 28 जिलों में स्थापित होंगे नवोदय विद्यालय, 2359.84 करोड़ रुपए होंगे खर्च
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जताया पीएम मोदी का आभार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. ठाणे सहित राज्य के 28 जिलों में नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे. इसे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया जा रहा है. महाराष्ट्र के जिन 28 जिलों में नवोदय विद्यालय नहीं है अब वहां विद्यालय खोलने की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. (Navodaya Vidyalayas will be established in 28 districts of the state including Thane district, Rs 2359.84 crore will be spent)
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवोदय विद्यालय योजना के विस्तार के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है. जिन जिलों में अभी तक नवोदय विद्यालय नहीं हैं, उन 28 जिलों में यह विद्यालय स्थापित करने की अनुमति दी गई है. इस पहल के लिए कुल अनुमानित 2359.82 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.
प्रत्येक विद्यालय में 560 विद्यार्थियों की क्षमता वाले 28 नवोदय विद्यालय में 15,680 छात्र शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. प्रत्येक नवोदय विद्यालय में 47 लोगों को नौकरी भी मिलती है. नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को निवास की भी सुविधा रहती है. पढ़ाई में तेज तर्रार बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक शिक्षा प्रदान की जाती है. देश भर 661 नवोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं. इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करता है. इन विद्यालयों में अत्याधुनिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है.
महाराष्ट्र में 28 नवोदय विद्यालय की मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र का आभार व्यक्त किया है.




