
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना में बगावत के बाद उसके गढ़ प्रभादेवी (prabhadevi Firing Ballistic Report) में गणेशोत्सव के दौरान हुई फायरिंग बागी गुट के विधायक सदा सरवणकर के रिवाल्वर से की गई थी. बैलिस्टिक रिपोर्ट (Firing was done from Sada Saravankar’s revolver) से इसका खुलासा हुआ है.
पिछले वर्ष गणेश विजर्सन जुलूस के दौरान, प्रभादेवी में ठाकरे समूह और शिंदे समूह के समर्थकों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद दादर पुलिस स्टेशन के बाहर फायरिंग की घटना हुई. उस समय आरोप लगाया गया था कि फायरिंग शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर ने की थी. लेकिन सरवणकर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों का खंडन किया था. इस मामले पर जमकर राजनीति भी हुई थी. अब बैलिस्टिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार यह खुलासा हुआ है कि जिस बंदूक से गोली चली वह सदा सरवणकर की थी.
घटना के बाद पुलिस ने मौके से सरवणकर के कारतूस और रिवाल्वर के जांच की थी. बाद में उनके घर से रिवाल्वर और गोली जब्त किया गया था. अब बैलिस्टिक विशेषज्ञ की रिपोर्ट भी बरामद कारतूसों और उनकी बंदूकों की नाल से मेल खाती नजर आ रही है. इससे सरवणकर की मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं.
उस दिन क्या हुआ था
पिछले साल सितंबर 2022 में ठाकरे समूह और शिंदे समूह ने प्रभादेवी इलाके में गणपति विसर्जन के दौरान मंच बनाया था. शिंदे समूह ने ठाकरे समूह के बगल में अपना मंच स्थापित किया था इस मौके पर शिंदे गुट के लोगों ने इस मंच से शिवसेना नेताओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसे लेकर ठाकरे गुट और शिंदे गुट के बीच कहासुनी हो गई और बाद में समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों के समर्थकों ने आपस में गाली-गलौज की, लेकिन बात यहीं नहीं रुकी, आधी रात में विवाद और बढ़ गया. शिंदे गुट के पूर्व नगरसेवक सामाधान सरवणकर और वर्ली से शिवसेना की पूर्व पार्षद हेमांगी वर्लीकर के बीच झगड़ा हो गया हो गया. इस मामले में दादर पुलिस ने दोनों गुटों के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस समय शिवसैनिकों ने शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर और शिवसेना के मंडल प्रमुख महेश सावंत पर बंदूक दिखाकर शिवसैनिकों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था. उसके बाद पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों पर मामला दर्ज किया था.