Breaking NewsExclusive Newsएमएमआरमुंबई

इस सप्ताह शुरू होगी ठाणे बीकेसी बेस्ट बस सर्विस

4 टीबीएम बस चलने को तैयार, ठाणे बोरीवली की भी प्लानिंग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बेस्ट उपक्रम इस सप्ताह ठाणे से बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (BKC) बसों को संचालन शुरू करने जा रहा है. (Thane BKC best bus service will start this week) बेस्ट के इस निर्णय से ठाणे से बीकेसी सर्विस के लिए आने वालों के लिए यह राहत की बात होगी. बेस्ट महाप्रबंधक लोकेश चंद्र (Lokesh Chandra) ने बताया कि बेस्ट परिवहन सेवा को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.

ठाणे से बीकेसी आने वाले यात्रियों की संख्या अच्छी खासी है. अभी ठाणे से बीकेसी आने के लिए कुर्ला रेलवे स्टेशन से ऑटो या बेस्ट की बस से बीकेसी जाना पड़ता है. महंगी यात्रा के साथ धक्का मुक्की और समय भी व्यर्थ होता है. बेस्ट की ठाणे से बीकेसी बस चलने से यात्रियों को बहुत राहत मिलने वाली है.

बेस्ट महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने बताया कि ठाणे बीकेसी सर्विस के लिए बेस्ट के पास 4 (TBM) बस आ गई हैं. इस सप्ताह बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. ठाणे बीकेसी के अलावा बेस्ट उपक्रम ठाणे बोरीवली के लिए भी बसों को चलाया जाएगा. बसों में यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों की संख्या और फेरी बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

किसी भी एटीएम कार्ड से निकाले टिकट,पास

बेस्ट बसों में यात्रा करने वाले यात्री आने वाले समय में किसी डेबिट या एटीएम कार्ड से टिकट निकाल सकेंगे. लोकेश चंद्र ने बताया कि बेस्ट प्रशासन की बैंको से बातचीत आखिरी दौर में है. बैंकों के रेग्युलर कार्ड से टिकट निकालने से बेस्ट का कार्ड लेने की आवश्यकता भी खत्म हो जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button