Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

राज ठाकरे ने दिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिना शर्त समर्थन, लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी मनसे

शिवाजी पार्क की रैली से मनसे प्रमुख की घोषणा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मनसे प्रमुख राज ठाकरे MNS Chief Raj Thackeray Support PM Narendra Modi) ने आज शिवाजी पार्क पर आयोजित गुडी पाडवा रैली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए मनसे का बिना शर्त समर्थन करने की घोषणा की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मीडिया में चल रही खबरें पर राज ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि मीडिया के लोग तमाम अटकलें लगा रहे थे. यहां तक खबर चलने लगी मुझे भाजपा की तरफ से शिवसेना प्रमुख बनने का सुझाव दिया गया है. (Raj Thackeray gives unconditional support to Prime Minister Narendra Modi, MNS will not contest Lok Sabha elections)

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मनसे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना शर्त समर्थन दे रही है. राज ठाकरे ने कहा कि  मैं पहला व्यक्ति था जिसने बीजेपी से पहले नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनने का सुझाव दिया था. जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए मैंने तारीफ की. मुझे कोई चीज पसंद आती है तो मैं उसकी प्रशंसा करता हूं. यदि मुझे कोई चीज पसंद नहीं आती है तो मैं उसकी प्रशंसा नहीं करता.

एक वर्ष से राजनीतिक गतिरोध पर राज ठाकरे ने कहा कि एक साल से अधिक समय तक मुझसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संपर्क किया. मुझसे देवेन्द्र फडणवीस ने संपर्क कर साथ आने के लिए कह रहे थे. इसलिए मैंने अमित शाह को फोन किया और उनसे मुलाकात की. मैं सीट बंटवारे के इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता था. मैंने कहा कि किसी के साथ नहीं जुड़ना. मैं अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न से समझौता नहीं करना चाहता था. मुझे लोकसभा, राज्यसभा या एमएलसी नहीं चाहिए. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना शर्त समर्थन देता हूं.

राज ने कसा उद्धव पर तंज 

राज ठाकरे ने कहा कि मैं अमित शाह से मिला तो न्यूज चलाई गई दिल्ली जाने वाले पहले ठाकरे हैं. नेताओं की एक दूसरे से मुलाकात होती रहती है. मिलने से कोई छोटा बड़ा नहीं होता. स्व बालासाहेब ठाकरे दिल्ली जाकर इंदिरा गांधी और संजय गांधी से मुलाकात की थी. एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस भी मुझसे की बार मिल चुके हैं. ठाकरे ने कहा कि जिस घर में मेरा जन्म हुआ उसी घर से शिवसेना का भी जन्म हुआ है. मैं बचपना से शिवसेना देखते आया हूं. हमें किसी की पार्टी तोड़ कर अपनी पार्टी नहीं बढ़ाना है. मैं बाला साहेब ठाकरे के अलावा किसी के हाथ के नीचे काम नहीं कर सकता. जब मैं शिवसेना से अलग हुआ था तब 32 विधायक 7 सांसद हमारे घर पर जमे हुए थे. तभी हमने कह दिया था कि किसी की पार्टी नहीं तोड़ेंगे. अपनी पार्टी बनाएंगे. हमारा चुनाव चिन्ह रेल इंजन ही रहेगा. किसी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Related Articles

Back to top button