सेमी फाइनल में भारत इंग्लैंड में होगी भिडंत
जिंबाब्वे को हरा ग्रुप में टॉप पर इंडिया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.भारतीय क्रिकेट टीम ने आज टी-20 वर्ल्ड कप ( India Won By 71 Run beat Zimbabwe ) 2022 में सुपर -12 स्टेज के अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत अपने ग्रुप की टॉप टीम बन गई है. सेमीफाइनल का मुकाबला इंडिया विरुद्ध इंग्लैंड के बीच होगा यह तय हो गया है.
अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टीम इंडिया का मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा जहां दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का खड़ा किया था. टीम इंडिया की पारी में फायर ब्रांड बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने जबरजस्त खेल दिखाया. सूर्य कुमार ने 25 बॉल में 61 रन ठोंक कर मैच का पासा ही पलट दिया.
टीम इंडिया के स्कोर का मुकाबला करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम बुरी तरह हुई फ्लॉप साबित हुई. भारतीय गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी के कारण जिंबाब्वे के विकेट लगातार गिरते रहे. आखिर में भारतीय टीम ने जिंबाब्वे को 71 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट फाइनल कर लिया.