मलाड कुरार विलेज की झोपड़पट्टी में भीषण आग, एक बच्चे की मौत
100 झोपड़े आग की चपेट में, बुझाने का प्रयास जारी,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Massive Fire at Malad मुंबई. मलाड के कुरार विलेज झोपड़पट्टी में भीषण आग लग गई है. इस आगजनी में 12 साल के एक बच्चे की मौत होने की दुखद समाचार है. आग इतनी भीषण है कि उसकी चपेट में 100 झोपड़े आ गए. फायर ब्रिगेड आग बुझाने का जोरदार प्रयास कर रहा है. (Fierce fire in slum of Malad Kurar Village, one child died)
बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार जरीमरी नगर, वागेश्वरी मंदिर, कुरार विलेज मलाड पूर्व में यह आग लगी है. तेज हवाओं के कारण आग फैल कर 100 झोपड़ों तक पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड ने 2 लेवल की आग घोषित किया है. सुबह 11.11 बजे लगी आग में एक 12 साल का लड़का प्रेम तुकाराम बोरे घायल हो गया था जिसे कांदिवली के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया.
मुंबई में पिछले 10 दिनों में आग की यह आठवीं घटना है. गर्मी शुरू होते ही आग की घटनाएं भी तेजी से बढ़ने लगी हैं. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि जरीमरी में लगी आग को नियंत्रित कर लिया गया है. फिलहाल कूलिंग किया जा रहा है जिससे आग दुबारा न भड़के.