Breaking Newsठाणेमुंबई
पिसे पावर प्लांट की 6 पंप बंद, मुंबई,ठाणे , भिवंडी इलाकों में जलापूर्ति रहेगी बाधित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई को जलापूर्ति करने वाले पिसे पावर प्लांट में एक बार फिर खराबी आने के कारण मुंबई, ठाणे, भिवंडी के कई इलाकों में दो जलापूर्ति बंद रहने का संकट पैदा हो गया है. पिछले साल इस पंपिंग स्टेशन का ट्रांसफर जल जाने के कारण सभी पंप बंद हो गए थे. पिछले महीने भी पंपिंग स्टेशन में खराबी आने पर 24 घंटे जलापूर्ति कम दबाव से हो की गई थी. (6 pumps closed, water supply will remain closed in many areas of Mumbai)
बीएमसी जल विभाग के अनुसार पिसे पावर सबस्टेशन के मुख्य ट्रांसफार्मर नंबर 1 का बी फेज करंट ट्रांसफार्मर शनिवार 14 दिसंबर 2024 को दोपहर 01:00 बजे अचानक खराब हो गया. इसलिए पिसे पंपिंग स्टेशन में कुल कार्यरत 20 पंपों में से 6 पंप बंद अचानक बंद हो गए हैं. मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया. मरम्मत का कार्य 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को भी जारी रहेगा.
अधिकारी ने बताया कि तत्काल मरम्मत कार्य के कारण, शनिवार 14 दिसंबर रविवार और 15 दिसंबर तक मुंबई शहर और उपनगरों के साथ-साथ ठाणे और भिवंडी मनपा को पानी की आपूर्ति में 15 प्रतिशत की कमी रहेगी.
बीएमसी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि एहतियात के तौर पर उपरोक्त अवधि के दौरान पानी का संयमित उपयोग करके मनपा प्रशासन को सहयोग करें.