Breaking News

महारेरा का बड़ा फैसला, कल्याण डोंबिवली के 49 प्रोजेक्ट में घर खरीदने बेचने पर लगी रोक

बिल्डरों का फर्जीवाड़ा,नकली सीसी पर बेच रहे थे घर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. यदि आप कल्याण डोंबिवली  (Kalyan Dombivli) में घर खरीदना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं. महारेरा ने बड़ा फैसला करते हुए कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में चल रहे 49 हाऊसिंग प्रोजेक्ट (Ban on buying and selling of houses in 49 projects) पर रोक लगा दी है. इन प्रोजेक्टस में बने घर अब बिल्डर न तो बेच सकते हैं और न ही ग्राहक खरीद सकते हैं.

कल्याण डोंबिवली मनपा ने महारेरा को 49 प्रोजेक्टस की लिस्ट सौंपी थी जिसमें बताया गया था कि इन प्रोजेक्टस के बिल्डरों ने फर्जीवाड़ा करते हुए नकली सीसी बना कर घर बेच रहे हैं. मनपा ने इनको सीसी जारी ही नहीं की थी.

महारेरा की रोक के बाद कल्याण डोंबिवली के सैकड़ों घर खरीददारों पर तलवार लटक गई है जो इन प्रोजेक्टस में घर खरीद चुके हैं. अब यह केस क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर फर्जी सीसी ( कमिशमेंट सार्टिफिकेट) बनाने वाले बिल्डरों पर नकेल कसने वाली है.

देखें लिस्ट 

कल्याण डोंबिवली प्रोजेक्ट लिस्ट
कल्याण डोंबिवली महारेरा प्रतिबंधित प्रोजेक्ट लिस्ट 

Related Articles

Back to top button