केंद्र सरकार ने दी लोगों को बड़ी राहत
पेट्रोल 8 रुपए, डीजल में 6 रपये की कटौती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल (Central Given big relief on petrol diseal) की बढ़ती कीमतों से परेशान देश के नागरिकों को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने पेट्रोल और डीजल में लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 8 रुपए और 6 रुपए की कटौती की . इस संबंध में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सरकार ने पेट्रोल पर से 8 रुपए और डीजल पर से 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है. इससे पेट्रोल की कीमत करीब 9.50 रुपए और डीजल 7 लीटर कम हो जाएगी. फैसला आज रात 12 बजे से यह लागू होगा.
घरेलू गैस की कीमतों में 200 रुपए की कमी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि उन्होंने प्रति गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया. वर्ष भर में 12 सिलेंडर पर यह सब्सिडी दी जाएगी. इससे 9 करोड़ गैस धारकों को उज्ज्वला योजना के तहत फायदा मिलेगा. सीतारमन ने कहा कि गैस सब्सिडी से सरकार पर 6100 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल,डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने पर सरकार को एक लाख करोड़ रुपए भार बढ़ेगा.
कच्चे लोहे के आयात पर टैक्स में छूट
वित्त मंत्री ने देश में आयात होने वाले कच्चे इस्पात पर लगने वाले टैक्स को भी कम करने का निर्णय लिया है. देश भर में गृहनिर्माण में लगने वाली सामग्री लोहा, सीमेंट की कीमतों में उछाल को देखते हुए यह निर्णय लिया है. फर्टिलाइजर की बढ़ी कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा की है. उन्होंने राज्य सरकारों से भी कीमतें घटाने का आवाहन किया है.