Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
नकल रोकने योगी सरकार का फुलप्रूफ एक्शन प्लान
10वीं के बाद दर्ज होगी बायोमेट्रिक उपस्थित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. राज्य में नकल रोकने और क्लास से गायब रहने वालों के लिए योगी सरकार (Yogi government) ने फुलप्रूफ एक्शन प्लान full proofe action plan) तैयार किया है. कक्षा दसवीं पास करके आगे की पढ़ाई करने वाले उन सभी छात्रों के लिए स्कूलों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाना अनिवार्य कर दिया गया है..जो सरकार की छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले रहे हैं उन छात्रों को भी अब बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज करानी होगी.
बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाना उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य किया गया है जो दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद इंटरमीडिएट, टेक्निकल अथवा व्यावसायिक शिक्षा के किसी भी सेक्टर की पढ़ाई करेंगे. समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर राकेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
गरीब छात्रों को मिलेगी कोचिंग
बायोमेट्रिक अटेंडेंस के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार गरीब और जरूरतमंद स्टूडेंट्स को भी बड़ी सौगात देने जा रही है. उत्तर प्रदेश के हर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. युवाओं को अभ्युदय कोचिंग योजना के माध्यम से IAS, IPS, IFS, PCS और IIT के एक्सपर्ट का मार्गदर्शन मिलेगा.
मुन्ना भाई का खेल होगा खत्म
मुफ्त कोचिंग के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसमें एडमिशन के लिए हर साल उत्तर प्रदेश प्रशासन और प्रबंधन अकादमी की तरफ से पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के समय भी बायोमेट्रिक उपस्थित के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. इससे नकली छात्रों की जगह पर कोई मुन्ना भाई परीक्षा में नहीं बैठ सकेगा.