मुंबईकरों ने दो महीने 268 लाख लीटर गटक गए शराब
दिसंबर महीने में होती है सबसे अधिक शराब की बिक्री

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी में पिछले दो वर्षों के (Mumbakar Drunk 268 lakh liter likar in two months of December) दिसंबर महीने में मुंबईकरों ने 268 लाख लीटर शराब से अपना गला तर किया. एक्साइज विभाग ने वर्ष 2022 का आंकड़ा जारी नहीं किया है लेकिन संभावना है कि इस वर्ष यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता है.
कोरोना लॉकडाउन हटने के बाद जिनके कंठ सूखे हुए थे, लॉकडाउन हटने के बाद शराब गटकने के लिए बेताब हो गए थे. केवल दो महीने दिसंबर 2020 और दिसंबर 2021 में शराब की 268 लाख लीटर बिक्री हुई जिसमें देशी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर शामिल हैं.
एक्साइज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष शराब की बिक्री में 23 फीसदी का उछाल आया था. इस वर्ष अधिक शराब बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अधिकारी को उम्मीद है कि मुंबई में शराब बिक्री का कुछ आंकड़ा 3 करोड लाख लीटर के पार जा सकता है.
दिसंबर 20-21 शराब बिक्री का आंकड़ा
वर्ष 2020 में मुंबई शहर में 7,51,886 लाख लीटर देशी शराब, 11,547 अंग्रेजी, 12,76,324 लाख लीटर शराब की बिक्री हुई. इसी तरह वर्ष 2021 में 9,29,280 लाख लीटर देशी, 12,24,080 अंग्रेजी, 17,48, लाख लीटर बीयर की बिक्री हुई थी.
उपनगर में ज्यादा बिकी शराब
मुंबई पश्चिमी और पूर्वी उपनगर में अल्कोहल बिक्री का आंकड़ा चौंकाने वाला है. वर्ष 2020 उपनगर में 20.41 लाख लीटर देशी शराब, 27. 87 लीटर अंग्रेजी, 38.42 लाख लीटर बीयर की बिक्री हुई. वर्ष 2021 में 22.06 लाख लीटर देशी, 29.87लीटर अंग्रेजी शराब और 40.83 लाख लीटर बीयर पी गई.
महाराष्ट्र राज्य नशाबंदी मंडल राज्य में नशामुक्ति अभियान चला रहा है दूसरी तरफ एक्साइज मंत्रालय राजस्व बढ़ाने के हर साल शराब बिक्री का टार्गेट तय कर रहा है.
नशाबंदी मंडल की अध्यक्षा वर्षा विद्या विलास ने बताया कि युवाओं को नशे की लत से बचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. हमारा नशा विरोधी अभियान (LTDS) लीकर, टोबैको, ड्रग्स हमेशा चलता है. 12 जनवरी से धारावी में नशामुक्ति अभियान शुरू होने जा रहा है. शिक्षा व मुंबई शहर पालक मंत्री दीपक केसरकर ने सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी जिसमें शराब सहित ड्रग्स आदि पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. स्कूलों के आस पास नशे की बिक्री हमारी युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहे हैं.
समाज में व्यसन भयानक रूप धारण कर रहा है. आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ संपन्न, सुदृढ़ एवं व्यसन मुक्त रख कर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने का प्रयास हम सभी का कर्तव्य है. 31 दिसंबर को अनेक युवक ने में डूबकर सुंदर स्वस्थ जीवन को कलंकित कर देते हैं. नया वर्ष नशा में नहीं होश में मनाएं.
वर्षा विद्या विलास
अध्यक्ष, महाराष्ट्र नशाबंदी मंडल