Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बीएमसी का तानसा जलाशय भी ओवरफ्लो

आज ही तुलसी भी हो सकता है ओवरफ्लो

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगर पालिका के सात जलाशयों में से मोडक सागर के बाद तानसा जलाशय भी ओवरफ्लो हो (BMC’s Tansa reservoir also overflows) गया है. जिस तरह जलाशयों के कैचमेंट एरिया में जोरदार बरसात हो रही है आज रात तक तुलसी जलाशय भी ओवरफ्लो हो जाएगा. हालांकि बीएमसी जल विभाग की तरफ से अधिकृत घोषणा नहीं की गई है. लेकिन वहां के जिलाधिकारी कार्यालय ने ओवरफ्लो होने की पुष्टि की है.

मुंबई महानगर पालिका के तानसा जलाशय का अधिकतम जल संग्रहण का स्तर 128.17 मीटर है. आज सुबह तानसा का जलस्तर 128.63 मीटर  पहुंच गया. तानसा जलाशय कैचमेंट एरिया में  लगातार वर्षा हो रही है.  तालाब क्षेत्र में वर्तमान वर्षा के कारण यह जलाशय भी ओवरफ्लो हो गया है.

तानसा नदी किनारे नागरिकों को चेतावनी
तानसा जलाशय के नीचे और तानसा नदी के किनारे बसे गांवों के निवासियों को तानसा बांध के अतिप्रवाह की चेतावनी जारी की गई है. जिलाधिकारी डॉ. माणिक गुरसल ने भी सभी संबंधित सरकारी एजेंसियों, तहसील कार्यालयों, पुलिस और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी से सतर्क रहने की अपील की है.

मुंबई महानगर पालिका की तरफ से जारी किए गए जलाशयों के आंकड़ों के अनुसार तुलसी जलाशय भी आज शाम तक ओवरफ्लो हो सकता है. तुलसी जलाशय का अधिकतम जल संग्रहण स्तर 139.17 मीटर है. आज सुबह 6 बजे तक जलाशय का जलस्तर 138.66 पर पहुंच गया था. तालाब क्षेत्र में हो रही बरसात को देखते हुए आज ही तालाब के ओवरफ्लो की संभावना है.

 

Related Articles

Back to top button