Breaking Newsमुंबई
मालाड के भूमि क्लासिक इमारत में भीषण आग, दो घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। मालाड पश्चिम लिंक रोड इनॉर्बिट माल के पास भूमि क्लासिक इमारत में सुबह 5 बजे लगी आग में दो लोग घायल हो गए जिसमें एक फायर ब्रिगेड के सीनियर फायर ऑफिसर हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Major fire at Bhoomi Classic building in Malad, two injured)
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के फायर इंजन वाटर टैंकर के साथ मनपा स्टाफ और पुलिस को मौके पर रवाना किया गया था। दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग छठी मंजिल पर बंद फ्लैट 602 में लगी थी। भूतल और ऊपरी सात मंजिल वाली इमारत की सातवीं मंजिल पर 701, 702, 703 और 704 में बिजली की तारों, बिजली के इंस्टॉलेशन, फर्नीचर, घरेलू सामान, कपड़े, बिस्तर, कुर्सियां, मेज, पर्दे, स्प्लिट एसी, फ्रिज, टीवी, रसोई के सामान, फॉल्स सीलिंग, दरवाजे, खिड़कियां आदि आग की चपेट में आ गए।
शुभम अगोटरिया (24) को बाएं हाथ में चोट लगी थी । घायल को लाइफलाइन अस्पताल, मलाड पश्चिम में उपचार के बाद घर जाने की अनुमति दी गई। वहीं
जाधव (सीनियर एसओ) को बाएं पैर में चोट लगने के कारण 108 एम्बुलेंस में बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर अस्पताल, जोगेश्वरी (पूर्व) भेजा गया है।