Breaking Newsमुंबई

इकबाल सिंह चहल हाजिर हों, सोमवार को दस्तावेज के साथ ईडी दफ्तर बुलाया

कोरोना घोटाले में एक और एफआईआर दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कोविड के समय मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal corporation) में हुए हजारों करोड़ रुपए के घोटाले में ईडी ने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को सोमवार को कागजात के साथ ईडी दफ्तर में हाजिर होने का समन दिया है. (Iqbal Singh Chahal should appear, called ED office on Monday with documents) ईडी की नोटिस मिलने के बाद बीएमसी में हलचल बढ़ गई है. शुक्रवार को दिन भर बीएमसी आयुक्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में व्यस्त रहे.

संजय राऊत के करीबी पर एफआईआर 

इस बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर पर किरीट सोमैया के निशाने पर आ गए हैं. जेल से अभी हाल ही में रिहा हुए संजय राउत के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. यह एफआईआर संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर की कंपनी  इंटरनल के खिलाफ हेल्थकेयर के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इंटरनल हेल्थकेयर कंपनी पर आरोप है कि कोरोना काल में फर्जी दस्तावेज के आधार पर ठेका हासिल किया था.

कोरोना काल में मुंबई नगर निगम के अलग-अलग टेंडर जारी किए गए थे. किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि इसमें घोटाला हुआ है. किरीट सोमैया ने इससे पहले आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में सुजीत पाटकर की कंपनी लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. इसके बाद उन्होंने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में इंटरनल हेल्थकेयर कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है. इससे सुजीत पाटकर के साथ मुश्किलें बढ़ने की चर्चा है.

फर्जी दस्तावेज पर मिला ठेका 

बीएमसी का ठेका लेने के लिए इंटरनल हेल्थकेयर कंपनी का फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया था. किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि उसी आधार पर कंपनी को ठेका दिया गया. सोमैया ने आरोप लगाया कि इस कंपनी में सुजीत पाटकर पार्टनर हैं. इससे पहले किरीट सोमैया ने अनेक आरोप लगाए थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे का भी नाम घसीटा था.

Related Articles

Back to top button