
बाहर शिवसैनिकों का हुड़दंग
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मातोश्री में हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती देने वाली राणा दंपति अब अपने ही घर में घिर गई हैं. राणा के खार स्थित घर के बाहर शिवसैनिक हुड़दंग मचा रहे हैं. इस बीच पुलिस ने राणा फेमिली को घर में ही रहने की सलाह दी है. राणा की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. शिवसैनिकों का हुड़दंग देख कर राणा के सुर बदल गए हैं. अब वे कह रहे हैं कि मातोश्री उनके लिए मंदिर का स्थान रखता है.
राणा दंपत्ति के बदले सुर
सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा शिवसैनिकों को चकमा देकर अमरावती से मुंबई पहुंच गए. राणा दंपत्ति ने 23 अप्रैल को मातोश्री में हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती दी थी. तब से शिवसेना राणा को अमरावती में ही रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी की थी लेकिन वे सभी गच्चा खा गये. राणा दंपत्ति मुंबई पहुंच गये इससे शिवसैनिक चिढ़ गये है. राणा को मातोश्री पहुंचने से रोकने के लिए शिवसेना ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सांसद, विधायक, नगरसेवक के अलावा पूरी शिवसेना पिछले दो दिनों से मातोश्री के बाहर पहरा दे रहे हैं जैसे राणा दंपत्ति सबसे बड़े आतंकवादी हैं जो हाथ में हथियार लेकर मातोश्री में घुसने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों को केवल जेल में भेजना जानते हैं. राणा ने फिर दोहराया कि मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर अडिग हैं.

हालांकि अब राणा के बोल बदल गये है. अपने घर में बंद राणा दंपत्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कह रहे हैं कि उनके लिए मातोश्री हमेशा मंदिर की तरह रहा है. उनका कहना है कि शिवसैनिक हमारे घर पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस हमें घर से निकलने नहीं दे रही हैं.
लाउड स्पीकर से शुरु हुआ विवाद
राणा दंपत्ति की चुनौती से शिवसैनिक आक्रामक हैं. देर रात बीजेपी नेता मोहित कंबोज मातोश्री के पास से जा रहे थे तब शिव सैनिकों ने हमला कर उनकी गाड़ी के कांच तोड़ दिए. शिवसैनिकों कहना है कि तनाव के बीच कंबोज यहां रेकी करने आए थे.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने 3 मई को मस्जिदों के सामने लाउड स्पीकर लगा कर हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए ललकारा है वहीं भाजपा एक सप्ताह से शिवसेना के भ्रष्टाचार की पोल खोलने में लगी है. पार्टियों की तरह शिवसेना को निशाना बनाये जाने से शिवसेना के वरिष्ठ नेता परेशान हो गए हैं. राणा के बयान से उन्हें अपनी ताकत का प्रदर्शन करने का मौका मिल गया है. इसी बहाने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों एकजुट करने में कामयाब रहे.
बीजेपी ने कहा देंगे मुंहतोड़ जवाब
इस बीच कंबोज पर हुए हमले को लेकर बीजेपी भी
आक्रामक हो गई है. शिवसेना बीजेपी के पोल खोल कार्यक्रम में तोड़ फोड़ किया. उस मुद्दे पर हुई आज बीजेपी नेताओं की बैठक हुई. बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा कि बीजेपी अब शिवसेना को उसी की भाषा में जवाब देगी.बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे से मिलने गया है. बीजेपी पोल खोल अभियान में की गई तोड़ फोड़ पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.




