Breaking Newsठाणेमहाराष्ट्र
बवाल पर बोले बाबा रामदेव, हमारे बयान का गलत अर्थ निकाला फिर भी मांगता हूं माफी
महिलाओं पर दिया था विवादित बयान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
ठाणे. महिलाएं, साड़ी,सूट में अच्छी लगती हैं, हमारी तरह कपड़े नहीं पहनें तब भी अच्छी लगती हैं. इस तरह का वक्तव्य देकर विवादों में घिरे योग गुरू बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev apologize ) ने अब अपने बयान पर माफी मांगी है.
योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि हमारे वक्तव्य का गलत अर्थ निकाला गया. हमारे शब्दों से किसी महिला को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम में विवादित बयान के बाद महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर (Rupali Chakankar) ने नोटिस दिया था. रुपाली चाकणकर ने ट्वीट कर बताया कि बाबा रामदेव ने अपने बयान पर माफी मांग ली है.
योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि हमने भारत सरकार के उपक्रम बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ जैसे महिला को सक्षम बनाने जैसी योजनाओं को हमेशा प्रोत्साहन दिया है. महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए अनेकों सामाजिक संगठनों के साथ काम करते हैं. महिलाओं का अपमान करने का हमारा कोई उद्देश्य नहीं था. ठाणे में आयोजित पूरा कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण करण पर आधारित था. इस कार्यक्रम का वीडियो कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो में हमारे शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया.
हमारे एक घंटे के लेक्चर में भी मातृशक्ति को गौरवान्वित किया गया. इसमें हमने एक वाक्य वस्त्र पर भी कहा है इसका अर्थ हमारे जैसा सादे वस्त्र पहनने से था. फिर भी हमारे वक्तव्य से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं.