मुंबई में घनघोर बारिश जनजीवन अस्त व्यस्त
मात्र कुछ घंटों में 100 मिमी से अधिक वर्षा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में हो रही घनघोर बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त (Heavy rains disrupted life in Mumbai) हो गया है. मुंबई के यातायात का मुख्य साधन लोकल ट्रेन और बेस्ट बसों लड़खड़ा गई हैं. तेज हवाओं के साथ हो रही भारी के कारण जगह जगह जलजमाव से यातायात के साधनों के पहिए जाम कर दिए हैं. आईएमडी ने पहले ही मुंबई, ठाणे, रायगड,पालघर और कोकण के रेड एलर्ट की चेतावनी जारी किया था. उसी के अनुसार बरसात हो रही है.
पीने के पानी के लिए तरसने वाली मुंबई मात्र कुछ घंटों में पानी पानी हो गई. मुंबई शहर में मंगलवार रात से बुधवार सुबह 8 बजे तक 107 मिमी, पश्चिम उपनगर में 152 मिमी और पूर्व उपनगर में 193.6मिमी बरसात दर्ज की गई है. बुधवार सुबह रायगड जिले में बारिश के कारण लोकल ट्रेनें ठप पड़ गई है. मानसरोवर, खांडेश्वर स्टेशन के सबवे में पानी भर गया है. दोनों स्टेशनों पर पानी निकालने के लिए अस्थाई पंप लगाए जाने के बाद भी उसे चालू नहीं किया गया जिसमें यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
वहीं मुंबई के कुर्ला, चेंबूर में पानी भर गया है. कुर्ला और वडाला में रेल पटरियां पानी में डूबने से ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है. बेस्ट के अनुसार मुंबई में कई जगहों पर पानी भरने के बाद बसों के 10 रुट को डाइवर्ट कर दिया गया है. पानी इतना अधिक हो गया है कि माटुंगा में सीमेंट कांक्रीट की बनी सड़क के ज्वाइंट से पानी जमीन के नीचे से बाहर आ रहा है जैसे कोई झरना बह रहा हो.




