विरार में इमारत की दीवार गिरने से तीन महिला मजदूरों की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Virar Accident मुंबई. विरार में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. यहां एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई जिसमें चार मजदूर मलबे में दब गए. अब जानकारी सामने आई है कि इस हादसे में तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि एक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. (Three women laborers died due to wall collapse in Virar)
मिली जानकारी के मुताबिक, विरार के पूर्वी हिस्से में निर्माणाधीन सूर्य किरण इमारत (Surya Kiran Building Virar) की दीवार आज दोपहर गिर गई. इमारत की मुख्य दीवार गिरने से पहले से वहां काम कर रही चार महिला मजदूर अपना काम खत्म कर वहां से जा रही थीं. वहीं बगल में जमा पानी में हाथ पैर धोने लगीं इस दौरान इमारत की मुख्य दीवार इन पर गिर गई.चारों महिला मजदूर उस दीवार के मलबे में दब गई. इस हादसे की जानकारी मिलने पर वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. वहां काम कर रहे दूसरे मजदूर मलबे को हटाने में लग गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल जवानों ने मलबे में दबे इन महिला मजदूरों को फौरन निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया.
दीवार गिरने से मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही थी. अब खबर है कि इलाज के दौरान अस्पताल में भर्ती चार में से तीन की मौत हो गई है. जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला मजदूर का इलाज चल रहा है. इस घटना से मृतक श्रमिकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है.