Breaking Newsक्राइममध्यप्रदेश

पुलिस के हत्थे चढ़ा लग्जरी गाड़ियों का शातिर चोर

दो दर्जन पुलिसकर्मियों को करा चुका है सस्पेंड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
उज्जैन. वह फ्लाईट पकड़ कर आता और शहर की लग्जरी गाड़ियों को चुटकियों में चुरा कर तूफानी रफ्तार से गायब हो जाता. यह चोर (car thief in Ujjain who come from flights) कोई ऐरा गैरा नहीं बल्कि अपने ग्राहक की डिमांड पर कार चोरी करता था. शहर के सबसे महंगे होटल में बतौर बिजनेसमैन रुकता था. इसलिए सैकड़ों वारदात के बाद भी पुलिस को इस शक नहीं होता था. इस चोर ने अब तक दर्जनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करा चुका है. चोर कितना भी शातिर क्यों न हो अपने पीछे सबूत छोड़ जाता है. आखिरकार यह चोर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.
कार चोरी की घटनाओं से परेशान उज्जैन पुलिस ने CCTV व अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोर की पहचान की. पूछताछ में चोर ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई. उसने कहा कि वह कार क्लीनिंग का काम करता था, उसी के जरिए उसने चोरी करने का मन बनाया. वह अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. कार चोरी की शिकायतों से पुलिस की नींद उड़ी हुई थी.
कीर्ति नगर में रहने वाले दिनेश खंडेलवाल की बलेनो कार 9 फरवरी को चोरी हो गई थी. खंडेलवाल ने नानखेडा थाने में तहरीर दी. थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसकी पहचान शेर सिंह राणा उर्फ शेरा के रूप में हुई. उसकी तलाश में पुलिस राजस्थान के भरतपुर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला. ऐसे में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
   इस बीच शेरा को इंदौर पुलिस ने लसूडिया थाना क्षेत्र से लग्जरी कार चुराने के मामले में नोएडा से गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया था. मामला उज्जैन से भी जुड़ा था तो नानाखेड़ा पुलिस आरोपी को उज्जैन लेकर आई. आरोपी ने कबूल किया कि मास्टर डिवाइस से लॉक खोलकर कार चुराने के बाद उसने भरतपुर ले जाकर डेढ़ लाख रुपए में बेच दी थी. पुलिस कार खरीदने वाले का पता लगाने में जुटी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शहर के एक रिसोर्ट में फर्जी आईडी से रुका था. एक बाइक चालक से लिफ्ट लेकर चोरी करने पहुंचा था. आरोपी ने देशभर में अब तक कई कारें चुराई हैं. उससे कई राज्यों की पुलिस परेशान थी. पुलिस गिरफ्त से भागने के कारण अब तक 2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं. शहर के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें लगातार देखने व सुनने में आ रही हैं. बेखौफ चोरों ने पुलिस व आम जन की नाक में दम कर रखा है. हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता मिली तो कई मामलों में अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

Related Articles

Back to top button