महाराष्ट्र से 500 विवाहिता लड़कियां गायब
पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा का सनसनीखेज दावा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र और मुंबई की पांच सौ विवाहित लड़कियां लापता हैं. (500 married girls missing from Maharashtra) मुंबई उपनगर के पर्यटन एवं उपनगर के पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने यह सनसनीखेज रहस्योद्घाटन किया है. लोढ़ा ने कहा कि मुंबई में एक खास समाज का तुष्टिकरण और प्रचार चल रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुंबई को अफगानिस्तान और कश्मीर बनते देर नहीं लगेगी. लेकिन हम मुंबई को अफगानिस्तान नहीं बनाने देंगे. जागर मुम्बई की एक सभा मालाबार हिल में हुई. बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.
मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा कि जागर मुंबई’ लोगों के लिए एक आंदोलन है. मुंबई के हालात नर्क जैसे हो गए हैं. सड़कों की स्थिति दयनीय है. मुंबई नगर निगम के स्कूलों की हालत खस्ता है. पेयजल की समस्या बनी रहती है. 25 साल सत्ता में रहने के बाद शिवसेना ने क्या किया? उन्होंने इमोशनल पॉलिटिक्स ही की है. मुंबई को खत्म करने का काम उद्धव ठाकरे ने किया है. हमें इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना होगा. ठाकरे परिवार इस बात को लेकर चिंतित है कि उनकी संपत्ति का क्या होगा. हम मालवणी में हिन्दुओं की रक्षा के लिए खड़े हैं. जिन्होंने हमारे मंदिरों को तोड़ा, जबरन धर्मांतरण कराया उस अफजल खां की कब्र पर से अतिक्रमण हटा दिया गया है.महाराष्ट्र में स्वराज लाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतापगढ़ किला को अतिक्रमण मुक्त कर क्षेत्र में लाइट एंड साउंड शो शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी के सामने लाया जाएगा.